
हरेन्द्र दुबे
गोरखपुर, 23 अप्रैल 2025 :
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष नागरिकों की याद में बुधवार को गोरखपुर नगर निगम में शोक सभा का आयोजन किया गया। नगर के प्रथम नागरिक महापौर डॉ. मंगलेश कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में नगर निगम अधिकारी और महानगर के समस्त पार्षद सदन हाल में एकत्रित हुए। सभी ने दो मिनट का मौन रखकर हमले में शहीद हुए नागरिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस दौरान नगर निगम परिसर में एक शोकपूर्ण वातावरण व्याप्त रहा। महापौर ने कहा कि आतंक के विरुद्ध पूरे देश को एकजुट होकर खड़ा होना होगा और ऐसे जघन्य कृत्यों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही आवश्यक है। सभा में मौजूद सभी अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने हमले की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए राष्ट्र की एकता और अखंडता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।