
लखीमपुर खीरी, 1 जुलाई 2025 :
यूपी के लखीमपुर खीरी जिले में संचारी रोगों और दिमागी बुखार जैसी घातक बीमारियों के खिलाफ व्यापक जनजागरूकता फैलाने के उद्देश्य से “संचारी रोग नियंत्रण अभियान” का शुभारंभ करते हुए डीएम ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट परिसर से जागरूकता रैली रवाना किया । जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल ने फीता काटकर अभियान की शुरुआत की और जनजागरूकता रैली व वेक्टर कंट्रोल वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर सीडीओ अभिषेक कुमार, सीएमओ डॉ. संतोष गुप्ता, एडीएम नरेंद्र बहादुर सिंह समेत जिले के कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। जागरूकता रैली में आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, एएनएम व स्वच्छता दूतों ने भाग लिया, जो शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए लोगों को संक्रमण से बचाव के नारे देती रहीं।
डीएम ने कहा कि यह सिर्फ अभियान नहीं बल्कि जनस्वास्थ्य की रक्षा के लिए एक संकल्प है। उन्होंने आमजन को शपथ दिलाई कि साफ-सफाई अपनाएं, खुले में शौच न करें, और किसी भी बुखार को हल्के में न लें।
“स्वस्थ व्यवहार अपनाना है, संक्रामक रोगों को हराना है”— इस संदेश को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प इस अभियान का मुख्य उद्देश्य है।






