देहरादून, 15 मई 2025:
चारधाम यात्रा 2025 को पर्यावरण अनुकूल और प्रदूषण रहित बनाने के उद्देश्य से उत्तराखंड सरकार ने इस यात्रा सीजन में 25 स्थानों पर इलेक्ट्रिक वाहन (ई-व्हीकल) चार्जिंग स्टेशनों की शुरुआत कर दी है। इससे यात्रा मार्ग पर इलेक्ट्रिक वाहनों की संख्या में प्रतिदिन वृद्धि हो रही है।
सीएम धामी की पहल पर पर्यावरण संरक्षण की दिशा में बड़ा कदम
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस वर्ष चारधाम यात्रा को “ग्रीन यात्रा” की थीम पर आयोजित करने के निर्देश दिए हैं। इसी क्रम में परिवहन विभाग और टीएचडीसी के सहयोग से चारधाम यात्रा मार्ग पर कुल 38 ई-व्हीकल चार्जिंग स्टेशन विकसित किए जा रहे हैं, जिनमें से 25 स्टेशन पहले ही चालू हो चुके हैं।
चार्जिंग स्टेशन मुख्य रूप से गढ़वाल मंडल विकास निगम (GMVN) की संपत्तियों पर स्थापित किए गए हैं। प्रत्येक स्टेशन पर 60 किलोवाट क्षमता के यूनिवर्सल चार्जर लगाए गए हैं, जिनमें दो 30-30 किलोवाट की चार्जिंग गन शामिल हैं। जीएमवीएन के प्रबंध निदेशक विशाल मिश्रा ने बताया कि यह पहल यात्रियों को इलेक्ट्रिक वाहन उपयोग के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से की गई है।
रुद्रप्रयाग जिले में पर्यटन विभाग द्वारा संचालित चार जीएमवीएन गेस्ट हाउसों में चार्जिंग स्टेशन लगाए गए हैं। सरकार की यह पहल श्रद्धालुओं की यात्रा को न केवल सुविधाजनक बनाएगी, बल्कि राज्य को प्रदूषण मुक्त बनाने और हरित पर्यटन को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी।
इन स्थानों पर स्थापित हुए चार्जिंग स्टेशन
उत्तरकाशी, हरिद्वार, ऋषिकेश, मंगलौर, रुड़की, बड़कोट, स्यानाचट्टी, फूलचट्टी, जानकीचट्टी, कौडियाला, श्रीनगर, श्रीकोट, गौचर, कर्णप्रयाग, गैरसैंण, कालेश्वर, नंदप्रयाग, पीपलकोटी, औली, पांडुकेश्वर, बद्रीनाथ, स्यालसौड़, गुप्तकाशी, सोनप्रयाग, घनसाली आदि।