नई दिल्ली,18 फरवरी 2025:
देश के नए मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार बन गए हैं। गृह व सहकारिता विभाग में अहम योगदान से कम समय में प्रसिद्धि पाने वाले ज्ञानेश कुमार 1988 बैच के आईएएस अफसर हैं। उनकी बेटी व दामाद भी यूपी में डीएम के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
26 वें निर्वाचन आयुक्त के रूप में हुई नियुक्ति
भारत निर्वाचन आयोग में ज्ञानेश कुमार 26 वें मुख्य निर्वाचन आयुक्त बन गए हैं। विधि और न्याय मंत्रालय की जारी अधिसूचना के मुताबिक राष्ट्रपति ने ज्ञानेश कुमार को 19 फरवरी से नियुक्ति का आदेश दिया है।
वह मौजूदा मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार की जगह लेंगे। राजीव कुमार आज यानी 18 फरवरी को सेवानिवृत्त होने वाले हैं। इस साल बिहार में विधानसभा चुनाव होना है। वहीं, 2026 में पश्चिम बंगाल, केरल तमिलनाडु, असम में भी विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। मुख्य चुनाव आयुक्त के रूप में वो इन चुनावों के प्रभारी होंगे।
गृह व सहकारिता मंत्रालय में दिया अहम योगदान
केरल कैडर के 1988 बैच के आईएएस अधिकारी ज्ञानेश कुमार केंद्रीय गृह मंत्रालय का हिस्सा थे। उन्होंने 2019 में जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 को खत्म करने वाले विधेयक का मसौदा तैयार करने में मदद की थी। इसके साथ ही उन्होंने तीन तलाक को खत्म करने से जुड़ी मसौदा समिति में भी अहम भूमिका निभाई है। वो पिछले साल सहकारिता मंत्रालय से सचिव के रूप में कार्य करते हुए रिटायर हुए थे। गृह व सहकारिता मंत्रालय में उनके अहम योगदान ने उन्हें काफी प्रसिद्धि दिलाई।
आगरा में जन्मे, यूपी में ही डीएम हैं बेटी व दामाद
आगरा में जन्मे ज्ञानेश कुमार के पिता सीएमओ पद से रिटायर हुए। इसलिए उनकी पढ़ाई तबादलों की वजह से कानपुर, गोरखपुर व लखनऊ से हुई। लखनऊ के काल्विन तालुकेदार कालेज से ही उन्होंने इंटर किया। उनकी मां अभी भी योग सिखाती हैं। बेटी मेघा रूपम कासगंज में डीएम के रूप में तैनात हैं तो उनके दामाद मनीष बंसल भी सहारनपुर के डीएम हैं।