हापुड़, 3 जुलाई 2025:
यूपी के हापुड़ जिले में बीती रात हुए दर्दनाक सड़क हादसे में चार बच्चों व बाइक सवार युवक ने दम तोड़ दिया। युवक अपनी दो बेटियों व भाई व दोस्त के बच्चों के साथ मस्ती कर घर वापस लौट रहा था तभी रॉन्ग साइड से आ रहे कैंटर ने उन्हें कुचल दिया। एक साथ पांच मौतों से परिवार व गांव शोक में डूब गया।
सड़क हादसा हापुड़ में हाफिजपुर क्षेत्र में पड़ाव के पास बीती रात साढ़े 10 बजे हुआ। मोहल्ला रफीकनगर में रहने वाला दानिश (36) राजमिस्त्री का काम करता था। गर्मी व भारी उमस के कारण बच्चों की फरमाइश पर वो बाइक लेकर घूमने निकल पड़ा। उसने अपनी दो बेटियों माहिरा (6), समायरा (5) भाई सरताज के बेटे समर (8) और दोस्त रफीकनगर निवासी वकील के बेटे माहिम (8) को साथ लिया और निकल पड़ा।
बच्चे बहुत खुश थे। दानिश उन्हें लेकर गुलावठी के गांव मिठ्ठेपुर पहुंचा। यहां उसने एक बाग ठेके पर ले रखी है और यहीं एक स्विमिंगपूल बना है। यहां बच्चों के साथ नहाकर मस्ती की। यहां से निकल कर खाते पीते रात साढ़े दस बजे के करीब दानिश बाइक से हाफिजपुर क्षेत्र में पड़ाव के पास पहुंचा था कि एक रांग साइड से आए कैंटर ने बाइक में टक्कर मार दी। बाइक मामूली रूप से क्षतिग्रस्त हो गई लेकिन ठोकर से सभी सड़क पर गिर गए। कैंटर ने पांचों को रौंद दिया। घायल में किसी को इलाज तक नसीब नहीं हो सका। चार बच्चों व दानिश ने मौके पर ही आखिरी सांस ली।
हादसा होने के बाद कैंटर का ड्राइवर मौके से भाग खड़ा हुआ। आसपास भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने एहतियातन सभी घायलों को नजदीक के हॉस्पिटल भेजा लेकिन सभी पांचों लोगों को मृत घोषित कर दिया गया। पिता और दो बेटियों के साथ भाई सरताज और दोस्त वकील के घर मातम पसर गया। मासूम बच्चों के क्षत विक्षत शव देखकर लोगों के दिल दहल गए। हॉस्पिटल से घर तक भारी मजमा लगा रहा। लोगों का कहना था कि दुर्घटनास्थल के पास न ब्रेकर बने हैं न लाइट का इंतजाम है।