
अयोध्या, 1 जुलाई 2025
राम नगरी अयोध्या में स्थित प्रसिद्ध धार्मिक स्थल हनुमानगढ़ी से लड्डू प्रसाद बेचने वालों के लिए एक नया निर्देश जारी किया गया है। इस आदेश के अनुसार, अब सभी विक्रेताओं को अपनी दुकान से बिकने वाले प्रसाद के डिब्बों पर दुकान का नाम और प्रसाद की गुणवत्ता स्पष्ट रूप से अंकित करनी होगी। यह निर्णय हनुमानगढ़ी पीठ द्वारा आज से प्रभावी कर दिया गया है।
यह आदेश उन सभी दुकानदारों पर लागू होगा जो हनुमान जी को चढ़ाए जाने वाले लड्डू प्रसाद की बिक्री करते हैं। पीठ का कहना है कि यदि कोई विक्रेता मिलावटी सामग्री, विशेष रूप से रिफाइंड घी से बने लड्डू बेचते हुए पाया गया, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
हनुमानगढ़ी के पांचों पीठों ने मिलकर इस विषय में बीते कुछ महीनों में कई बार चर्चा की थी। सभी की सहमति से यह आदेश अब आधिकारिक रूप से लागू किया गया है, जिससे दर्शन पथ और भक्ति पथ पर मौजूद सभी दुकानदारों को पालन करना अनिवार्य होगा।
गौरतलब है कि यह फैसला एक साल पहले भी लिया गया था, जिसमें तय किया गया था कि हनुमान जी को केवल देसी घी से बने लड्डू ही चढ़ाए जाएंगे। लेकिन इसके बावजूद कई बाहरी दुकानदारों ने थोक में रिफाइंड घी से बने लड्डू बनाकर बेचना शुरू कर दिया, जिससे हनुमानगढ़ी की धार्मिक छवि प्रभावित हो रही थी। इस कारण अब यह कदम मजबूरी में सख्ती से लागू किया गया है।
इसके साथ ही अयोध्या में 10 जुलाई से सावन झूला उत्सव की शुरुआत होने जा रही है। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचेंगे, ऐसे में प्रशासन ने श्रद्धालुओं की आस्था और प्रसाद की पवित्रता को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों के तहत राज्य भर में कांवड़ मार्गों पर भी दुकानों के बाहर दुकान का नाम लिखना अनिवार्य किया गया है।