हरदोई, 9 दिसंबर 2025:
जिले में दो अलग-अलग सड़क हादसों में तीन युवकों की मौत हो गई। दोनों घटनाएं सोमवार देर रात हुईं, जिनमें तेज रफ्तार और अनियंत्रित वाहनों की चपेट में आने से तीन परिवारों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।
सवायजपुर कोतवाली क्षेत्र के हरपालपुर मार्ग पर उपेंद्र तिवारी महाविद्यालय के पास सोमवार देर रात एक तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे शीशम के पेड़ से टकरा गई। हादसे में नंदबाग निवासी दीपक (26) और विनीत (28) की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों कैटरिंग का काम करते थे और एक कार्यक्रम से अपना काम निपटाकर घर लौट रहे थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
दूसरा हादसा मल्लावां कोतवाली क्षेत्र में कटरा-बिल्हौर हाईवे पर स्थित गौरी चौराहे के पास हुआ। यहां भड़वल सलेमपुर निवासी कृष्णपाल सिंह उर्फ राजू (28) को किसी वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। वह कस्बे की एक पैथोलॉजी लैब में काम करता था और रात करीब आठ बजे ड्यूटी से घर लौट रहा था। राहगीरों की सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस ने उसे सीएचसी पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। कृष्णपाल की पांच वर्ष पहले शादी हुई थी और उसकी तीन साल की एक बेटी है। हादसे की खबर से पत्नी प्रीती कटियार और परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।






