
हरिद्वार,7 जुलाई 2025:
उत्तराखंड के हरिद्वार के एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देशन में हरिद्वार पुलिस को नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है। कांवड़ मेले की तैयारियों के बीच थाना बहादराबाद पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान एक तस्कर को भारी मात्रा में स्मैक के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से करीब 3 करोड़ रुपये मूल्य की स्मैक, डिजिटल तराजू और लाल पाउडर बरामद हुआ।
नहर पटरी, पथरी पॉवर हाउस के पास चेकिंग के दौरान पुलिस ने जब संदिग्ध बाइक सवार को रोका तो वह भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन पुलिस ने उसे दबोच लिया। पूछताछ में पता चला कि आरोपी मोहम्मद मुर्सलीन, मूल रूप से मुजफ्फरनगर का निवासी है, जो पूर्व में हरियाणा, राजस्थान और सहारनपुर में तस्करी करता रहा है।
कांवड़ मेले में स्मैक बेचने की योजना को पुलिस ने नाकाम करते हुए आरोपी को जेल भेज दिया है। जांच जारी है।