
नॉटिंघम, 28 जून 2025
भारतीय महिला क्रिकेट टीम इंग्लैंड दौरे की शुरुआत शनिवार से कर रही है, लेकिन इससे पहले टीम को एक बड़ा झटका लगा है। कप्तान हरमनप्रीत कौर की तबीयत खराब है और उनका पहला T20I मुकाबला खेलना मुश्किल माना जा रहा है। टीम की उपकप्तान स्मृति मंधाना ने इसकी पुष्टि की है।
27 जून को हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में हरमनप्रीत मौजूद नहीं रहीं। इस दौरान मंधाना ने मीडिया को बताया कि हरमनप्रीत की तबीयत ठीक नहीं है और इसलिए वह प्रेस कॉन्फ्रेंस में नहीं आ सकीं। मंधाना ने उम्मीद जताई कि वे मैच से पहले फिट हो सकती हैं, लेकिन उनकी मौजूदगी को लेकर संदेह बना हुआ है।
भारतीय महिला टीम इंग्लैंड दौरे पर 5 T20I और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी। शनिवार को पहला T20I मुकाबला नॉटिंघम में खेला जाएगा। महिला टीम ने बेंगलुरु में 25 दिवसीय अभ्यास शिविर के बाद इंग्लैंड पहुंचकर दो प्रैक्टिस मैच भी खेले हैं। मंधाना के मुताबिक टीम की तैयारी अच्छी रही है और खिलाड़ी सीरीज के लिए तैयार हैं।
हरमनप्रीत कौर ने इस साल अभी तक कोई T20I मुकाबला नहीं खेला है। पिछले वर्ष उन्होंने 15 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 43.77 की औसत से 394 रन बनाए थे। ऐसे में उनका फिट होना टीम के लिए जरूरी माना जा रहा है, खासकर जब भारत इस साल 30 सितंबर से शुरू होने वाले महिला वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी करने जा रहा है।
हरमनप्रीत की अनुपस्थिति में टीम की बल्लेबाजी और कप्तानी की जिम्मेदारी स्मृति मंधाना पर आ सकती है। इंग्लैंड दौरे पर कई युवा खिलाड़ी भी टीम का हिस्सा हैं और उनके लिए यह पहला बड़ा विदेशी दौरा है। सीरीज भारतीय टीम की वर्ल्ड कप तैयारियों के लिहाज से अहम मानी जा रही है।