Lucknow City

हजरतगंज में प्रदर्शन की लपटें : बांग्लादेश के खिलाफ गूंजी आवाज, फूंका पुतला… सरकार से की ये मांग

बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के साथ अत्याचारों के विरोध में हिंदू समाज पार्टी का विरोध प्रदर्शन, कड़ा रुख अपनाने और व्यापार व आयात-निर्यात संबंधों पर पुनर्विचार करने की मांग रखी

लखनऊ, 28 दिसंबर 2025:

यूपी की राजधानी लखनऊ में रविवार को हिंदू समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश की नीतियों और वहां हिंदू समुदाय के साथ अत्याचारों के विरोध में प्रदर्शन किया। दारुलशफा से शुरू होकर यह मार्च हजरतगंज चौराहे तक पहुंचा जहां प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश सरकार के विरोध में नारेबाजी की और प्रतीकात्मक रूप से बांग्लादेश के प्रधानमंत्री मोहम्मद यूनुस के पुतले का दहन किया। https://thehohalla.com/yogis-announcement-in-the-police-session-freedom-to-act/

इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जमीन पर बैठकर सरकार से हस्तक्षेप की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने भारत सरकार कार्रवाई करो और हिंदू सुरक्षा सुनिश्चित करो जैसे नारे लगाए। वहीं, कुछ नारों में पड़ोसी देश के प्रति असंतोष तथा वहां से आने वाले अवैध प्रवासियों को लेकर आपत्तियां भी व्यक्त की गईं। प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहा लेकिन कई स्थानों पर उत्साह और आक्रोश दिखा।

WhatsApp Image 2025-12-28 at 5.27.01 PM

हिंदू समाज पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष अजय सिन्हा ने कहा कि यदि किसी भी देश में हिंदू समुदाय के साथ उत्पीड़न होता है तो भारत सरकार का नैतिक दायित्व बनता है कि वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इस मुद्दे को उठाए। उन्होंने कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि सरकार स्पष्ट संदेश देगी कि भारत हिंदू समाज की पीड़ा पर आंखें बंद नहीं रख सकता।

पार्टी के अन्य पदाधिकारियों ने भी बांग्लादेश को लेकर कड़े रुख अपनाने की बात कही। उनका कहना है कि भारत को जरूरत पड़ने पर आर्थिक और सामरिक दबाव का भी उपयोग करना चाहिए जिसमें बिजली आपूर्ति, व्यापार और आयात-निर्यात संबंधों पर पुनर्विचार शामिल है। पार्टी की ओर से दिए गए ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया कि दिवंगत नेता कमलेश तिवारी द्वारा हिंदू हितों के लिए उठाए गए मुद्दों को आगे बढ़ाया जाएगा। UP Police Manthan

कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष गौरव गोस्वामी ने कहा कि प्रदेश स्तर पर प्रशासन की सहायता से अवैध रूप से रह रहे विदेशी नागरिकों की पहचान की जाएगी और आवश्यक कानूनी प्रक्रियाओं के तहत कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने दावा किया कि यह अभियान कानून व्यवस्था और राष्ट्रीय सुरक्षा को मजबूत करने के उद्देश्य से संचालित किया जाएगा। प्रदर्शन के बाद पार्टी के प्रतिनिधियों ने अधिकारियों को ज्ञापन सौंपकर अपनी मांगों और आपत्तियों को औपचारिक रूप से दर्ज कराया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button