Uttar Pradesh

प्रतापगढ़ में तेज रफ्तार डंपर ने मचाया कहर, पांच की मौत, दो घायल

प्रतापगढ़,26 मार्च 2025

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में मंगलवार की देर शाम एक भीषण सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। यह दुर्घटना थाना रानीगंज क्षेत्र के लखनऊ-वाराणसी राजमार्ग पर हुई, जहां एक अनियंत्रित डंपर ने पहले एक कार को टक्कर मारी और फिर राहगीरों व मोटरसाइकिल सवारों को रौंदता हुआ पेड़ से जा टकराया।

रानीगंज थाना प्रभारी निरीक्षक आदित्य सिंह ने बुधवार को बताया कि यह हादसा तब हुआ जब मुंगरा बादशाहपुर की ओर से आ रहा डंपर रानीगंज कस्बे से गुजरते समय तेज रफ्तार में था। इस दौरान उसने पहले एक कार को टक्कर मारी और फिर भागने के प्रयास में कई लोगों को कुचल दिया। दुर्घटना के बाद गुस्साए लोगों ने चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।

इस हादसे में घायल फाइनेंसकर्मी सुंदरम पांडेय (26) और उसके साथी रामबाबू (30) को स्थानीय ट्रॉमा सेंटर में मृत घोषित कर दिया गया, जबकि नीरज सरोज (23), विजय सरोज (25) और विशाल गौतम (25) ने प्रयागराज स्थित एसआरएन अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। कार सवार राधेश्याम यादव (50) और उनकी बेटी आरती यादव (25) का इलाज प्रयागराज के एसआरएन अस्पताल में चल रहा है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तेज रफ्तार ही इस दुर्घटना की मुख्य वजह रही। डंपर चालक ने पहले कार को जोरदार टक्कर मारी और फिर तेजी से भागने के प्रयास में कई राहगीरों और बाइक सवारों को टक्कर मार दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने डंपर चालक को हिरासत में ले लिया है और विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button