
लखनऊ, 21 जुलाई 2025:
यूपी की राजधानी लखनऊ के नाका इलाके में सोमवार को एक सनसनीखेज वाकया देखने को मिला जब एक युवक नशे की हालत में बिजली के ट्रांसफॉर्मर वाले खंभे पर चढ़ गया। यह घटना चारबाग स्थित सुदर्शन सिनेमा बिल्डिंग के पास हुई, जिसे देखकर इलाके में अफरातफरी मच गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवक करीब 15–20 मिनट तक खंभे चढ़ा हंगामा करता रहा। आसपास के लोग डर और कौतूहल के कारण इकट्ठा हो गए। घटना की सूचना तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी गई। गनीमत रही कि उस समय बिजली की आपूर्ति बंद थी, जिससे किसी बड़े हादसे की आशंका टल गई।
मौके पर पहुंची नाका थाना पुलिस ने संयम दिखाते हुए युवक को समझा-बुझाकर सुरक्षित नीचे उतारा और थाने ले गई। इंस्पेक्टर नाका वीरेंद्र त्रिपाठी के मुताबिक युवक की पहचान छत्तीसगढ़ निवासी संतोष के रूप में हुई है।
पूछताछ में संतोष ने बताया कि वह हिमाचल प्रदेश जाने के लिए निकला था। अंबाला स्टेशन से ट्रेन पकड़नी थी, लेकिन गलती से लखनऊ वाली ट्रेन में सवार हो गया। चारबाग स्टेशन पहुंचने के बाद वह इधर-उधर भटकता रहा। इसी दौरान उसने नशा कर लिया, जिससे उसकी मानसिक स्थिति बिगड़ गई। पुलिस ने बताया कि संतोष के भाई से संपर्क हो चुका है और वह लखनऊ आ रहा है ताकि उसे सुरक्षित घर ले जा सके।






