आगरा, 16 फरवरी 2025:
आगरा-दिल्ली हाईवे किनारे होटल के ऊपर बने रूफटॉप रेस्टोरेंट में लोग पार्टी कर रहे थे। देर रात चल रही इस पार्टी में उस समय अफरातफरी मच गई जब वहां आग की लपटें उठने लगीं। दहशत के।पड़े लोग सीढ़ियों से भागकर नीचे आये फिर होटल से बाहर आ गए। पुलिस ने ट्रैफिक रोका और दमकल ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।
सीढ़ियों से बाहर आए लोग, बड़ा हादसा टला
दिल्ली-आगरा हाईवे पर कमलानगर क्षेत्र में डीडी स्वीट होटल है। इसी के ऊपर रूफटॉप रेस्टोरेंट भी संचालित होता है। शनिवार देर रात यहां पर पार्टी चल रही थी। इस दौरान आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। आग की लपटे तेज होने के कारण लोग सीढ़ियों से नीचे की ओर भागे और होटल से बाहर आ गए। वहीं होटल के कमरों के रुके लोग भी सुरक्षित बाहर निकल आए।
पुलिस ने रोका ट्रैफिक, होटल के पास नहीं थी अग्निशमन विभाग की एनओसी
लपटे इतनी तेज थी कि हाईवे पर काफी दूर से दिखाई दे रही थी। आग की सूचना पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंच गई। पुलिस ने मौके पर ट्रैफिक को रोक दिया। लोग दूर से आग को कैमरे में कैद करते रहे। एक घंटे की मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। फायर ब्रिगेड की जांच में डीडी स्वीट होटल एंड रेस्टोरेंट द्वारा अग्निशमन विभाग से एनओसी भी नहीं ली गई थी। आग लगने का कारण प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।