गाजियाबाद, 23 मार्च 2025
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद स्थित हिंडन एयरपोर्ट से शनिवार से चेन्नै के लिए नई विमान सेवा की शुरुआत हो गई है। यह फ्लाइट एयर इंडिया द्वारा संचालित है और सुबह 9:45 बजे हिंडन से चेन्नै के लिए उड़ान भरी। इस फ्लाइट में 180 सीटों में से 177 सीटें बुक हो चुकी थीं, और चेन्नै से हिंडन के लिए फ्लाइट सुबह 5:55 बजे रवाना हुई, जो करीब 9:00 बजे हिंडन एयरपोर्ट पर पहुंची। इस नई उड़ान से गाजियाबाद के यात्रियों को चेन्नै जाना अब और भी आसान हो गया है।
वहीं, जम्मू के लिए भी शनिवार को उड़ान शुरू होनी थी, लेकिन कुछ कारणों से यह उड़ान अब रविवार, 23 मार्च को शुरू होगी। इसके अलावा, आदमपुर (जालंधर) के लिए स्टार एयर की फ्लाइट कैंसल हो गई, जिससे यात्रियों में नाराजगी देखने को मिली। निर्धारित समय से आधे घंटे पहले फ्लाइट के रद्द होने से कई पैसेंजर्स को परेशानी का सामना करना पड़ा, और उन्होंने अपनी नाराजगी जाहिर की।
हिंडन एयरपोर्ट से जम्मू के साथ-साथ भुवनेश्वर के लिए भी जल्द ही उड़ान शुरू होने वाली है। इस सेवा के शुरू होने से यात्रा के विकल्प बढ़ेंगे और लोग इन स्थानों पर आसानी से जा सकेंगे। चेन्नै की फ्लाइट शुरू होने से यात्रियों में खुशी का माहौल है, और कई पैसेंजर्स ने इसे गाजियाबाद से यात्रा करने के लिए एक बड़ा लाभ बताया।