लखनऊ, 4 मई 2025:
इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में रविवार को आयोजित विश्व हिंदू रक्षा परिषद के अंतर्राष्ट्रीय प्रतिनिधि महासम्मेलन में हिंदू एकता और राष्ट्र निर्माण को लेकर जोरदार घोषणाएं और प्रस्ताव पारित किए गए। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए कहा कि ‘वसुधैव कुटुंबकम’ की अवधारणा हिंदू समाज की मूल आत्मा है, जो संपूर्ण विश्व को एक परिवार मानती है।
डिप्टी सीएम पाठक ने भी किया संबोधित
उन्होंने कहा कि परिषद का यह प्रयास समाज को जोड़ने वाला है और वैश्विक भाईचारे को मजबूत करता है। सम्मेलन में विश्व हिंदू रक्षा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल राय ने आए हुए प्रतिनिधियों का स्वागत करते हुए भारत को विश्वगुरु और हिंदू राष्ट्र घोषित करने का संकल्प दोहराया।
कुछ पार्टियां देश को बांटने का काम कर रहीं : डॉ. वेदांती
पूर्व सांसद डॉ. राम विलास वेदांती ने कहा कि कुछ राजनीतिक पार्टियां देश को बांटने का कार्य कर रही हैं। उन्होंने 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण के साथ ही अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण और हिंदू राष्ट्र की दिशा में शुरू हुए परिवर्तन की बात कही। उन्होंने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35-ए के हटने को एक ऐतिहासिक कदम बताते हुए अब पीओके को भारत में शामिल करने की मांग की। उन्होंने बलूचिस्तान के मुसलमानों के भी भारत के प्रति सकारात्मक रुख की बात कही।
महंत राजू दास बोले… अब हिंदू राष्ट्र घोषित करने में कोई कठिनाई नहीं
हनुमान गढ़ी अयोध्या के महंत राजू दास ने कहा कि यह महासम्मेलन हिंदू समाज को एक नई दिशा देने का कार्य करेगा। अंतर्राष्ट्रीय धर्माचार्य जगद्गुरु आचार्य देवमुरारी बापू ने हिंदू समाज की एकजुटता पर बल देते हुए कहा कि अब देश को हिंदू राष्ट्र घोषित करने में कोई कठिनाई नहीं है।
देश-विदेश के कई प्रतिनिधि हुए शामिल
सम्मेलन के दौरान परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया कि आगामी 22 जून को पश्चिम बंगाल में सम्मेलन आयोजित किया जाएगा, जिसमें हिंदू राष्ट्र की घोषणा सहित कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किए जाएंगे। कार्यक्रम में इंद्रेश कुमार, संजीव शर्मा (ब्राजील), नेहा सिंह, रचना गौतम, केदारनंदन चौधरी (नेपाल), राकेश पल चोपड़ा (न्यूयॉर्क), पवन कुमार (मलेशिया) समेत देश-विदेश से अनेक प्रतिनिधि उपस्थित रहे। इस दौरान कलाकारों द्वारा श्रीराम दरबार की झांकी भी प्रस्तुत की गई।