Uttar Pradesh

गोरखपुर में ऐतिहासिक समारोह : 1200 जोड़े बंधे वैवाहिक बंधन में, सीएम योगी ने दिया आशीर्वाद

गोरखपुर, 27 मई 2025:

गोरखपुर के खाद कारखाना परिसर में मंगलवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत आयोजित भव्य समारोह में 1200 जोड़े विवाह के पवित्र बंधन में बंधे। इस ऐतिहासिक आयोजन में सीएम योगी आदित्यनाथ स्वयं मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया और उनके सुखी, समृद्ध एवं मंगलमय जीवन की कामना की।

बढ़ी हुई धनराशि के साथ पहली बार हुआ आयोजन

समारोह को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि इस आयोजन में शामिल होकर वे स्वयं को सौभाग्यशाली मानते हैं। उन्होंने कहा कि हमें समाज से जातिवाद, दहेज, बाल विवाह जैसी रूढ़ियों को मिटाना होगा और एक सशक्त समाज की ओर बढ़ना होगा। उन्होंने बताया कि सामूहिक विवाह योजना के तहत अब प्रति जोड़ा खर्च को बढ़ाकर एक लाख रुपये कर दिया गया है। इसमें 60 हजार रुपये सीधे नवविवाहिता के खाते में जाएंगे जबकि शेष राशि से गृहस्थी का सामान, जेवर, भोजन आदि की व्यवस्था की जाएगी।

सामाजिक कुरीतियों पर प्रहार

सीएम योगी ने कहा कि यह योजना दहेज प्रथा, बाल विवाह और बहुविवाह जैसी सामाजिक कुरीतियों पर सीधा प्रहार है। यह कार्यक्रम ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ योजना की अगली कड़ी है और समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को सशक्त करने की दिशा में एक प्रभावशाली कदम है। मुख्यमंत्री ने बताया कि कन्या सुमंगला योजना के तहत अब तक लगभग 24 लाख बालिकाओं को 25 हजार रुपये तक की सहायता दी गई है। यह राशि बेटी के जन्म, टीकाकरण, शिक्षा आदि विभिन्न चरणों पर दी जाती है, जिससे वह आत्मनिर्भर बन सके।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्राचीन मान्यता है कि गांव की बेटी सबकी बेटी होती है और इसी सोच को साकार करने के लिए सरकार सामूहिक विवाह जैसे आयोजनों को बढ़ावा दे रही है। उन्होंने बताया कि पहले सरकारें सिर्फ अनुसूचित जाति-जनजाति को 20 हजार रुपये देती थीं, वह भी समय पर नहीं मिलती थी। लेकिन अब यह योजना बिना किसी भेदभाव के सभी वर्गों को समान लाभ दे रही है।

नवविवाहित जोड़ों को उपहार दिया, पुष्पवर्षा भी की

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री योगी ने मंच से 11 नवविवाहित जोड़ों को उपहार व शगुन किट भेंट की और उनसे आत्मीय संवाद किया। उन्होंने मंडप में जाकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और नवदंपतियों पर पुष्पवर्षा कर शुभकामनाएं दीं।

डबल इंजन सरकार के प्रयासों से गरीबी में कमी

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत में पिछले 10 वर्षों में 25 करोड़ लोग बहुआयामी गरीबी से बाहर आए हैं। उत्तर प्रदेश में भी 6 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से ऊपर उठाया गया है। उन्होंने उज्जवला योजना, आयुष्मान भारत, पीएम आवास योजना और जनधन योजना जैसे अभियानों को इसके पीछे का मुख्य कारण बताया।

इस समारोह में महापौर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव, विधायक विपिन सिंह, महेंद्रपाल सिंह, डॉ. धर्मेंद्र सिंह, फतेह बहादुर सिंह, श्रीराम चौहान, डॉ. विमलेश पासवान सहित भाजपा के कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button