National

अलास्का में ट्रंप-पुतिन की ऐतिहासिक मुलाकात, रूस-यूक्रेन युद्ध पर सुलह की कोशिश

एंकोरेज (अलास्का), 15 अगस्त 2025

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन आज अलास्का के सबसे बड़े शहर एंकोरेज स्थित अमेरिकी मिलिट्री बेस में छह साल बाद आमने-सामने मिले। इस हाई-प्रोफाइल बैठक का मुख्य उद्देश्य तीन साल से जारी रूस-यूक्रेन युद्ध के समाधान की दिशा में ठोस कदम उठाना है। ट्रंप ने इस मुलाकात की घोषणा मात्र सात दिन पहले की थी, जबकि आमतौर पर ऐसी बैठकों की तैयारियां महीनों पहले से होती हैं। स्थान चयन के दौरान अलास्का के कई शहरों पर विचार हुआ, लेकिन एंकोरेज को व्हाइट हाउस से लगभग 3,300 मील और क्रेमलिन से लगभग 4,300 मील की दूरी पर होने के कारण “बीच का बिंदु” मानते हुए चुना गया।

बैठक के लिए अभूतपूर्व सुरक्षा इंतजाम किए गए। जॉइंट बेस को आम लोगों के लिए पूरी तरह बंद कर दिया गया और एयरस्पेस को अनधिकृत विमानों के लिए सील कर दिया गया। संचार प्रणाली, सीक्रेट सर्विस के हथियार और मेडिकल उपकरण दूसरे अमेरिकी शहरों से लाकर यहां स्थापित किए गए। पुतिन की सुरक्षा के लिए रूसी एजेंसियों ने भी अपने हथियार और उपकरण बेस पर पहुंचाए। सुरक्षा वाहनों की कमी पूरी करने के लिए दोनों देशों ने अपने-अपने मुख्य भूभाग से विशेष विमानों द्वारा गाड़ियां भेजीं। खास बात यह रही कि ट्रंप और पुतिन दोनों के लिए सुरक्षा कर्मियों, अनुवादकों, प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों, वाहनों और सुरक्षा उपकरणों की संख्या समान रखी गई ताकि बराबरी का माहौल सुनिश्चित हो।

हालांकि बातचीत का पूरा ब्योरा सार्वजनिक नहीं किया जाएगा, लेकिन दुनिया की निगाहें रूस-यूक्रेन युद्ध में संभावित युद्धविराम पर टिकी हैं। ट्रंप ने पुतिन को स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि वे सीजफायर पर सहमत नहीं होते तो इसके गंभीर परिणाम होंगे, जबकि पुतिन के भी अपने कुछ शर्तें हैं जिन पर वे जोर देंगे। बैठक के बाद दोनों नेता अलग-अलग प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे, जिनमें संभावित समाधान और वार्ता के नतीजों की घोषणा की जा सकती है। इस मुलाकात से वैश्विक राजनीति और युद्ध की दिशा में बड़ा बदलाव आने की उम्मीद जताई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button