NationalUttar Pradesh

होली: रामलला ने रखे धनुष बाण… थामी पिचकारी, पहनी गुलाबी पगड़ी, मंदिर में गूंजे फाग गीत

अयोध्या, 15 मार्च 2025:

यूपी की रामनगरी अयोध्याधाम में होली पर्व पर रामलाल एक अलग ही दिव्य रूप में दिखे। उनके हाथों में चमकती हुई पिचकारी थी तो सिर पर गुलाबी पगड़ी। सीएम द्वारा भेजा गया अबीर गुलाल उड़ाकर श्रद्धालुओं ने फूल बरसाकर फाग गीत गाये।

सीएम ने भेजवाया गुलाल, कई क्विंटल फूल लाए गए

अयोध्याधाम स्थित रामलला के मंदिर में होली पर्व पर खास तैयारी की गई थी। इसके लिए कई क्विंटल फूल मंगाए गए थे। सीएम योगी आदित्यनाथ ने विशेष रूप से गुलाल भेजवाया था। मंदिर के अंदर व बाहर फूलों से विशेष सजावट की गई। इन सबके बीच रामलला को भी होली खेलने के लिए तैयार किया गया। पहली दफा भगवान के सिर से मुकुट हटाकर उन्हें गुलाबी पगड़ी पहनाई गई। उनके हाथों में मौजूद धनुष और बाण को हटाकर नई चमचमाती पिचकारी थमाई गई।

जागरण आरती कर रामलला को लगाया अबीर गुलाल

इस तैयारी के बाद श्रद्धालुओं ने होली गीत गाने शुरू किए। जागरण आरती कर पहले रामलला को ही अबीर गुलाल लगाया गया फिर सबने फूलों की होली खेलना आरंभ किया। कलाकारों के दल ने फाग गीतों के अलावा भजन और पदों को स्वर देकर माहौल में आस्था का रंग घोला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button