
शिवओम दीक्षित
लखीमपुर खीरी, 14 जून 2025
नेपाल सीमा से सटे लखीमपुर खीरी जनपद के निघासन क्षेत्र का पिछड़ा गांव चौगुर्जी अब अंधेरे और प्यास से बाहर निकलकर विकास की ओर बढ़ रहा है। लंबे समय से मोहाना नदी के कारण मुख्यधारा से कटे इस गांव में अब बदलाव की बयार बह रही है।
हाल ही में डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल और स्थानीय विधायक शशांक वर्मा मोटरबोट के जरिए गांव पहुंचे। ग्राम चौपाल में ग्रामीणों की समस्याएं सुनने के साथ-साथ उनके समाधान की दिशा में ठोस कदम उठाए। विधायक ने इन सोलर लाइट्स की स्थापना के लिए अपनी निधि से विशेष रुचि लेकर सहायता दी।
गांव की गलियों में अब 20 सोलर स्ट्रीट लाइट्स की रोशनी फैल रही है, जो अंधेरे को मात दे रही है। वहीं, शुद्ध पेयजल की समस्या को हल करने के लिए बोरिंग का कार्य शुरू हो चुका है। प्रशासन का लक्ष्य है कि जल्द ही हर घर तक नल के माध्यम से साफ पानी पहुंचे।
विधायक ने कहा कि जब अधिकारी और जनप्रतिनिधि मिलकर काम करें तो सरकारी योजनाओं का असली असर जमीन पर दिखता है। चौगुर्जी इसका जीवंत उदाहरण है। कभी ‘कटा हुआ गांव’ कहलाने वाला चौगुर्जी अब विकास की नई कहानी लिख रहा है। ग्रामीणों को उम्मीद है कि यह परिवर्तन केवल शुरुआत है।






