
बलरामपुर, 15 मई 2025:
यूपी के बलरामपुर जिले में बुधवार देर रात हुए एक भीषण सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि आठ अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा चकवा चौकी क्षेत्र में हाईवे पर उस समय हुआ जब श्रावस्ती से लौट रही अर्टिगा कार को तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी।
शादी समारोह से लौट रहे थे कार सवार लोग
कार में सवार सभी लोग गोंडा और प्रयागराज जिले के निवासी थे। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और मौके पर ही चीख-पुकार मच गई। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया। घायलों को एंबुलेंस के जरिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां कुछ की हालत नाजुक बनी हुई है।
हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार
हादसे के समय सभी लोग एक बारात से श्रावस्ती के इकौना से लौट रहे थे। उनकी कार जब चकवा चौकी के पास पहुंची, तभी तेज रफ्तार ट्रक ने उसे पीछे से टक्कर मार दी। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है। मामले की जांच शुरू कर दी है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि हादसे की सही वजह और ट्रक चालक की पहचान हो सके।

मृतकों की पहचान
-फूलबाबू (35) निवासी बेलवार मोहल्ला, धानेपुर, गोंडा
-शिव कुमार (22) निवासी बेलवार मोहल्ला, धानेपुर, गोंडा
-आदित्य (7) निवासी बेलवार मोहल्ला, धानेपुर, गोंडा
-विजय कुमार (35) निवासी इटियाथोक, मध्य नगर, गोंडा
-जितेंद्र (40) निवासी हडिया, प्रयागराज
ये लोग हुए घायलों
राघवराम, सीताराम, महक, विकास कुमार, किशोर कुमार, विनोद कुमार, गोपाल निवासी गोंडा और कार चालक अजय कुमार निवासी हडिया, प्रयागराज।
सीएम योगी ने जताया शोक, घायलों के समुचित इलाज के दिए निर्देश
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने जनपद बलरामपुर में हुए सड़क हादसे में हुई जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की है। उन्होंने जिला प्रशासन को निर्देशित किया है कि घायलों का समुचित उपचार सुनिश्चित किया जाए। मुख्यमंत्री ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की है।







