वाराणसी: कबाड़ के कारखाने में हुआ बड़ा हादसा

thehohalla
thehohalla

अंशुल मौर्य

वाराणसी, 22 अक्टूबर 2024:

वाराणसी के सारनाथ थाना क्षेत्र के टकटकपुर क्षेत्र में कबाड़ के कारखाने में सीएनजी गैस की टंकी को काटते समय बड़ा हादसा हो गया। तेज आवाज़ के साथ टंकी ब्लास्ट कर गई, जिससे पूरे कारखाने के गोदाम में आग लग गया।

आग की चपेट में आने से एक महिला बुरी तरह से झुलसकर मर गई। आग की लपटों ने इतना विकराल रूप धारण कर लिया कि आसपास के लोग इलाका छोड़कर भाग खड़े हुए। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

खबरों के मुताबिक, टकटकपुर गैस गोदाम के पास पंकज ठठेरा का कबाड़ का गोदाम है। जहां कटर से काटकर गलाने का काम किया जाता है। सोमवार की दोपहर पुराने कबाड़ को गलाने का काम किया जा रहा था, पुरानी टंकी में गैस भरे होने के कारण काटते समय आग पकड़ लिया।

Varanasi blast

कोई कुछ समझ पाता इतने में तेज आवाज के साथ टंकी फट गई। इलाके के लोगों ने बताया ब्लास्ट इतना तेज था जिसकी गूंज दो किलोमीटर दूर तक सुनाई दी। गोदाम में बैठी पंकज की मां फूला देवी आग की चपेट में आने से झुलसकर मौके पर ही दम तोड़ दिया।

कबाड़ कारखाना के मालिक पंकज ने बताया कि कर्मचारी बाड़ू और प्रमोद को पुरानी टंकी काटने से पहले उसमें भरी गैस को जांचने के लिए बोला था, लेकिन दोनों ने उनकी बातों को अनसुनी कर दी।

जिसके परिणामस्वरूप इतना बड़ा हादसा हुआ। हादसे के बाद एडीसीपी वरुणा जोनसरवणन टी. भी घटनास्थल पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया।

फायर सर्विस के जवानों ने आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। गांव से पहुंचे परिजन गोदाम में मां का अधजला शव देखकर रोते बिलखते रहे।

घटना के लिए दोनों कर्मचारियों को लापरवाह बताते हुए मां की मौत पर गमजदा दिखे। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। सीएनजी की टंकी कहां से आई थी। इस बारे में पंकज सही-सही जानकारी नहीं दे पाए। पुलिस अन्य पहलुओं पर जांच कर रही है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *