
जौनपुर, 15 सितंबर 2025:
यूपी के जौनपुर जिले के लाइन बाजार क्षेत्र के सीहीपुर में सोमवार तड़के बड़ा सड़क हादसा हो गया। छत्तीसगढ़ से आए श्रद्धालुओं से भरी बस एक ट्रेलर से टकरा गई। इस हादसे में अब तक 4 श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है, जबकि 9 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।
जानकारी के अनुसार बस में करीब 50 श्रद्धालु सवार थे। सभी श्रद्धालु छत्तीसगढ़ से अयोध्या दर्शन करने पहुंचे थे और वहां से वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर दर्शन के लिए जा रहे थे। भोर करीब तीन बजे सीहीपुर क्रॉसिंग के पास ओवरटेक के दौरान बस आगे चल रहे ट्रेलर से जा भिड़ी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि इसकी आवाज दूर तक सुनाई दी।
स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को बाहर निकालकर अस्पताल भिजवाया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। राहत और बचाव शुरू किया।
मृतकों में आशा भवन, गुलाब देवी, बस चालक दीपक और एक अन्य महिला शामिल हैं। गंभीर रूप से घायलों का इलाज अस्पताल में किया जा रहा है, जबकि शेष श्रद्धालुओं की आगे की यात्रा या उनके घर लौटने की व्यवस्था की जा रही है।