बाराबंकी, 17 नवंबर 2025:
शहर क्षेत्र में पल्हरी चौराहे के पास घनी बस्ती में बने एक मकान से पुलिस ने अवैध रूप से जमा किए गए पटाखों और बम-गोलों का भारी जखीरा बरामद किया है। हालत ऐसे थे कि मामूली चिंगारी भी पूरे इलाके को तबाह कर सकती थी। छापेमारी के दौरान मकान से सात पिकअप भरकर पटाखे निकाले गए। इस गोदाम का मालिक विनोद जायसवाल फिलहाल फरार है।
कोतवाली पुलिस को सूचना मिली थी कि जैदपुर रोड से सटे एक भवन में भारी मात्रा में पटाखों का अवैध स्टॉक रखा गया है। सूचना पर सीओ सिटी संगम कुमार, तहसीलदार भूपेंद्र विक्रम सिंह, राजस्व विभाग और पुलिस टीम मौके पर पहुंची।मकान का मुख्य दरवाज़ा बंद था और कोई गतिविधि दिखाई नहीं दे रही थी। पड़ोसियों से पूछताछ में पता चला कि यह भवन आजादनगर निवासी विनोद जायसवाल का है, जिसका पटाखा लाइसेंस 2022 में ही समाप्त हो चुका है। फोन करने पर उसका मोबाइल स्विच ऑफ मिला।
संदिग्ध स्थिति देखते हुए पूरी कार्रवाई की वीडियोग्राफी कराई गई। ताला तोड़कर टीम अंदर पहुंची तो कमरों, गलियारों और अंदर बने तहखाने तक में गोले, रॉकेट, महताब और भारी मात्रा में बारूद से लैस आतिशबाजी का सामान भरा मिला। माल इतना ज्यादा था कि सात पिकअप वाहनों में भरकर पुलिस ने इसे सुरक्षित स्थान पर भेजा। कार्रवाई देर शाम तक चलती रही।
प्रभारी एसपी विकास चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि घनी आबादी में मौजूद यह अवैध गोदाम किसी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकता था। मामले में मुकदमा दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और कारोबारी की तलाश में टीम दबिश दे रही है। उन्होंने कहा कि पूरे नेटवर्क की जांच की जा रही है। गौरतलब है कि चार दिन पहले ही टिकैतनगर क्षेत्र में पटाखा फैक्ट्री विस्फोट में दो लोगों की मौत हो चुकी है, जिसके बाद जिले में प्रशासन अलर्ट मोड पर है।






