Unnao City

पत्नी की हत्या कर खुद पुलिस को बुलाया…लंबे समय से चल रही थी दोनों में अनबन

फावड़े से वारकर हत्या करने के बाद घर में ही रुका रहा पति, मां का अंजाम देखकर बिलखते रहे पांच बच्चे, घटना के बाद गांव में तैनात की गई अतिरिक्त फोर्स, पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया

प्रमोद पासी

उन्नाव, 21 नवंबर 2025:

पति-पत्नी के बीच महीनों से चले आ रहे तनाव और शक का माहौल हिंसा में बदल गया। रात करीब 11 बजे 45 वर्षीय होरीलाल ने गुस्से में आकर अपनी पत्नी शांति देवी (40) पर घर में रखे फावड़े से हमला कर दिया। हमला इतना घातक था कि शांति देवी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

हत्या की ये वारदात अचलगंज थाना क्षेत्र के त्रिभुवनपुर गांव में देर रात हुई। शांति देवी पांच बच्चों की मां थी। काफी समय से चल रही अनबन के दौरान रात में एक बार फिर झगड़ा हुआ। इसके बाद होरीलाल ने फावड़े से ताबड़तोड़ कई वार कर दिए। मां की हत्या के बाद बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी होरीलाल कुछ देर तक घर में ही बैठा रहा, फिर खुद पुलिस को फोन कर जानकारी दी। सूचना मिलते ही अचलगंज पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को हत्या में प्रयुक्त फावड़े के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

WhatsApp Image 2025-11-21 at 10.37.32 AM
Husband Kills Wife Calls Police Himself

ग्रामीणों का कहना है कि पति-पत्नी के बीच पहले भी विवाद होते रहे थे, लेकिन किसी को अंदाजा नहीं था कि मामला इतना बढ़ जाएगा। पति होरीलाल पत्नी के चरित्र पर शक करता था। घटना के बाद पूरे गांव में तनाव का माहौल है। सुरक्षा के मद्देनज़र पुलिस ने अतिरिक्त फोर्स तैनात कर दी है। अधिकारी लगातार गांव का भ्रमण कर अफवाहों और तनाव को रोकने की कोशिश कर रहे हैं।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार आरोपी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। परिजनों, पड़ोसियों और अन्य गवाहों से पूछताछ जारी है, ताकि घटना की वास्तविक परिस्थितियां स्पष्ट हो सकें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button