इंदौर, 11 जून 2025
राजा रघुवंशी मर्डर केस में सभी आरोपियों के पकड़ने के बाद इस हत्याकांड की अब कई अहम परते खुलने लगी है। अपने सोनम की अपने प्रेमी राज से शादी और उसके परिवार का शादी से इनकार जैसी बाते राजा रघुवंशी की हत्या के कुछ समय बाद से ही आने लगी थी।
अब इस मामले में नई बातों का खुलासा हुआ है। हत्या की मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी अपनी कारखाने में काम करने वाले राज कुशवाह से प्रेम करती थी और उसने अपने परिवार को चेतावनी दी थी कि यदि उस पर राजा रघुवंशी से विवाह करने के लिए दबाव डाला गया तो उसे इसके परिणाम भुगतने होंगे। राजा के बड़े भाई विपिन ने अपने बयान में कहा कि सोनम ने अपनी मां को राज के साथ अपने संबंध के बारे में बताया था, लेकिन उसकी मां ने इस रिश्ते पर आपत्ति जताई थी।
एक सूत्र ने बताया, “विपिन ने बताया कि सोनम ने राज के साथ अपने संबंध के बारे में अपनी मां को पहले ही बता दिया था। उसने कहा कि वह राजा से शादी नहीं करना चाहती। हालांकि, उसकी मां ने (राज के साथ) रिश्ते पर आपत्ति जताई और उसे समाज के भीतर शादी करने के लिए राजी किया।”
सूत्र ने बताया, “विपिन ने आरोप लगाया कि सोनम समझौता करने और राजा से शादी करने के लिए राजी हो गई, लेकिन उसने परिणाम भुगतने की चेतावनी दी। उसने कहा, ‘तुम देखोगे कि मैं उस व्यक्ति के साथ क्या करती हूं। तुम सभी को परिणाम भुगतने होंगे।’ किसी ने नहीं सोचा था कि वह राजा को मार देगी।”
विपिन द्वारा पुलिस को दिए गए कथित बयान का विवरण ऐसे समय में सामने आया है जब सोनम, राज और उसके तीन साथियों द्वारा राजा की हत्या ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। जब यह अपराध हुआ तब सोनम और राजा मेघालय में अपने हनीमून पर थे। फिलहाल इस मामले में अब सभी आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं। जैसे –जैसे कार्यवाही आगे बढ़ेगी इस मामले में और भी छुपे हुए राज बाहर आएंगे।