Delhi

पटाखे फोड़े तो खैर नहीं, दिल्ली में प्रदूषण को लेकर एक्शन मोड में सरकार

दिल्ली,14 October 2024

दिल्ली में वायु प्रदूषण की समस्या से लोगों को राहत दिलाने के लिए सरकार एक्शन मोड में है. दिल्ली सरकार ने प्रदूषण नियंत्रण करने के लिए 21 सूत्री विंटर एक्शन प्लान जारी किया है. इस प्लान के तहत एक महीने का एंटी डस्ट पॉल्यूशन कैंपेन चलाया जा रहा है. प्रदूषण पर रोकथाम के लिए एंटी डस्ट अभियान के तहत दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने पीतमपुरा में बन रहे स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स की कंस्ट्रक्शन साइट का औचक निरीक्षण किया और नियमों का उल्लंघन होने पर कंट्रक्शन कंपनी पर 50 हजार रुपए का जुर्माना लगाया, साथ ही पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली में आज से पटाखे बैन होंगे. दिल्ली वालों से सहयोग की अपील करते हैं कि पटाखों का इस्तेमाल ना करें.

औचक निरीक्षण के दौरान पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली में 7 अक्टूबर से एंटी डस्ट कैंपेन शुरू हुआ है. कई जगह नियमों का उल्लंघन हो रहा है हमने निर्देश दिया था कि कंस्ट्रक्शन साइट पर नियमों का पालन करें. आज ये अभियान तेज हुआ है 523 टीम मैदान में है. पीतमपुरा में स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बन रहा है यहां पर भी नियमों का उल्लंघन पाया गया. यहां बिल्डिंग बना रही कंपनी तेवतिया कंस्ट्रक्शन पर नियमों का उल्लंघन करने पर 50 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है, साथ ही 1 सप्ताह का समय दिया गया है.

इससे पहले भी 7 अक्टूबर को पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कई कंस्ट्रक्शन साइट पर निरीक्षण कर नियमों का उल्लंघन करने वालों पर 5 लाख रुपए का जुर्माना लगाया था. क्या कंपनी का कोई जुर्माना आया? इस सवाल के जवाब में गोपाल राय ने कहा कि अभी तक जवाब नहीं आया है, कल रविवार था. अगर आज जवाब नहीं आया तो प्रतिदिन के हिसाब फाइन लगाया जाएगा.

सरकार 21 सूत्री एजेंडे पर कर रही काम

वहीं दिल्ली में 1 जनवरी 2025 तक पटाखे बैन करने पर पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि सरकार 21 सूत्री एजेंडे पर काम कर रही है. आज से सभी तरह के पटाखों पर प्रतिबंध के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. दिल्ली के सभी लोगों से सहयोग की अपील है. पटाखे जलाने पर नियमों के अनुसार कार्रवाई की जाएगी. हम डस्ट और पटाखों के अलावा पराली को गलाने के लिए छिड़काव करवा रहे हैं.

लंदन की तर्ज पर दिल्ली में भी वाहनों से होने वाले प्रदूषण पर काबू पाने के लिए दिल्ली सरकार द्वारा पीक आवर में व्हीकल कंजेशन टैक्स लगाने के प्रस्ताव पर गोपाल राय ने कहा कि प्रदूषण को कम करने के लिए सभी कारगर उपायों पर विचार किया जा रहा है.

केंद्र सरकार और पंजाब से सहयोग की अपील

CAQM की रिपोर्ट में पंजाब और हरियाणा में पराली जलाने की घटना पर गोपाल राय ने कहा कि हम पंजाब सरकार से भी बात कर रहे हैं और केंद्र सरकार से भी सहयोग मांग रहे हैं, सभी के सहयोग से प्रदूषण को नियंत्रित किया जा सकता है. दिल्ली में कृत्रिम वर्षा को लेकर 2 बार केंद्र सरकार को चिट्ठी लिख चुके हैं, अभी तक कोई जवाब नहीं आया है. केंद्र सरकार की ओर से पर्यावरण मंत्रियों की होने वाली बैठक भी इस बार आयोजित नहीं की गई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button