National

बंटवारे के दौर की प्रेम कहानी पर बनेगी इम्तियाज अली की नई फिल्म, शरवरी-वेदांग की जोड़ी आएगी नजर

मुंबई, 15 जून 2025

फिल्म निर्देशक इम्तियाज अली एक बार फिर एक अनोखी कहानी के साथ दर्शकों के सामने आने वाले हैं। इस बार वह भारत-पाकिस्तान बंटवारे की पृष्ठभूमि पर आधारित एक पीरियड लव स्टोरी लेकर आ रहे हैं। फिल्म में शरवरी वाघ और वेदांग रैना मुख्य प्रेमी जोड़े की भूमिका में नजर आएंगे, जबकि दिलजीत दोसांझ और नसीरुद्दीन शाह जैसे दमदार कलाकार भी फिल्म का हिस्सा होंगे।

हाल ही में इस फिल्म की घोषणा शरवरी के जन्मदिन के दिन की गई, जिसे उन्होंने एक बेहद खास तोहफा बताया। शरवरी ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में इम्तियाज अली को धन्यवाद देते हुए कहा कि वह हमेशा से उनकी फिल्मों का हिस्सा बनने का सपना देखती थीं और अब वह सपना पूरा हो गया है।

मिड डे की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म में वेदांग और शरवरी लवर्स के तौर पर दिखाई देंगे। हालांकि अभी एक और लीड एक्ट्रेस की तलाश जारी है। फिल्म की शूटिंग अगस्त 2025 से शुरू होने की संभावना है और इसके 2026 की शुरुआत में रिलीज होने की उम्मीद है।

फिल्म की खास बात यह है कि इसमें बंटवारे की त्रासदी को पृष्ठभूमि में रखते हुए, एक गहरी प्रेम कहानी को दिखाया जाएगा। हालांकि, रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म में पाकिस्तान की कोई दृश्यात्मक झलक नहीं दिखाई जाएगी — केवल नाम का उल्लेख किया जाएगा।

इम्तियाज अली की पिछली फिल्म अमर सिंह चमकीला को भी दर्शकों ने खूब सराहा था, जिसमें दिलजीत दोसांझ और परिणीति चोपड़ा मुख्य भूमिका में थे। अब एक बार फिर दिलजीत और इम्तियाज की जोड़ी दर्शकों को एक संवेदनशील, भावनात्मक और ऐतिहासिक प्रेम कथा के जरिए स्क्रीन पर ले जाने के लिए तैयार है।

इस नई फिल्म से दर्शकों को एक ऐसी कहानी की उम्मीद है जो प्यार, दर्द और बिछड़ने की पीड़ा को इतिहास के कड़वे पलों के साथ खूबसूरती से पिरोएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button