Uttar Pradesh

बहराइच में बकरी का शिकार करने आए भेड़िया को ग्रामीणों ने पीटकर मार डाला, केस दर्ज

बहराइच, 7 अक्टूबर 2024
पिछले कुछ समय से उत्तर प्रदेश के बहराइच ज़िले में भेड़ियों ने आतंक मचा रखा है। इस दौरान कई भेड़िये पकड़े भी गए थे।
एक ताजा घटना में शहर से सटे तमाचपुर गांव में भेड़िया शिकार करने पहुंच गया। भेड़िया ने गांव मे बकरी पर हमला कर निवाला बना लिया। बकरी के छटपटाने पर आहट पाकर एकत्रित ग्रामीणों ने भेड़िया को पीटकर मार डाला।

सूचना पाकर पहुंचे वन विभाग ने शव को कब्जे में लेकर भेड़िया के पोस्टमार्टम के लिए पैनल गठित किया है साथ ही इस मामले मे वन विभाग ने अज्ञात पर रेंज केस भी दर्ज किया है।

बहराइच वन प्रभाग के महसी रेंज में भेड़िया का हमला लोगों के लिए मुसीबत का सबब बना हुआ है। भेड़िया के क्षेत्र में निकलते ही दहशत बन जाती है। बीते दो सप्ताह से भेड़िया का हमला कुछ थमा हुआ था। लेकिन शनिवार रात को एक भेड़िया शहर से सटे सदर रेंज के राम गांव थाना क्षेत्र के तमाचपुर गांव मे पहुंच गया।

भेड़िया ने गांव मे एक बकरी को निवाला बना लिया। बकरी के शिकार के दौरान आहट पाकर काफी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए। सभी ने भेड़िया को पीटकर मौके पर ही मार डाला। तत्काल घटना की सूचना रेंज कार्यालय में दी गई। डीएफओ अजीत प्रताप सिंह और वन क्षेत्राधिकारी मोहम्मद साकिब मौके पर पहुंचे। उन्होंने भेड़िया के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कार्यालय भिजवाया है।

डीएफओ अजीत प्रताप सिंह ने बताया कि अज्ञात लोगों ने भेड़िया को हमला कर मार डाला है। भेड़िया ने बकरी का शिकार किया था। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव का अंतिम संस्कार कर दिया जाएगा। डीएफओ ने बताया कि भेड़िया ने किसी भी आम आदमी पर हमला नहीं किया है। इस मामले मे वन विभाग ने अज्ञात पर रेंज केस भी दर्ज किया है। मालूम हो कि अब तक पांच भेड़िया पकड़े गए हैं। जबकि हमले में 10 लोगों की मौत हो चुकी है। 40 से अधिक लोग घायल भी हो चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button