ग्रेटर नोएडा,21 दिसंबर 2024
ग्रेटर नोएडा में मैसर्स एकदंत बिल्डटेक प्राइवेट लिमिटेड पर बायर्स एग्रीमेंट की शर्तों के उल्लंघन का आरोप लगा है। दिल्ली के नजफगढ़ निवासी सुमित दलाल ने इस बिल्डर से 825 स्क्वॉयर फीट का फ्लैट बुक किया था, जिसकी कीमत 23.72 लाख रुपये थी। बुकिंग के दौरान सुमित ने 4.85 लाख रुपये जमा किए थे। बिल्डर ने दो साल में फ्लैट का पजेशन देने का वादा किया था, लेकिन समय सीमा समाप्त होने के बाद भी फ्लैट नहीं मिला। बार-बार आश्वासन के बावजूद बिल्डर ने न पजेशन दिया और न ही राशि लौटाई।
समस्या का समाधान न होने पर सुमित ने जिला उपभोक्ता आयोग का रुख किया। सुनवाई के दौरान बिल्डर की ओर से कोई प्रतिनिधि नहीं आया। इसे सेवा में कमी मानते हुए कोर्ट ने एकपक्षीय फैसला सुनाया। आयोग ने बिल्डर को जमा राशि 4.85 लाख रुपये 8% वार्षिक ब्याज के साथ 30 दिनों के भीतर लौटाने का आदेश दिया।