National

हमीरपुर में सुहागरात से पहले लुटेरी दुल्हन फरार, खेत में मिले कपड़े, घर से जेवर और नकदी ले उड़ी

हमीरपुर | 25 जुलाई 2025
उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां शादी के तीसरे ही दिन दुल्हन घर से जेवर और नकदी लेकर फरार हो गई। हैरान करने वाली बात यह रही कि सुहागरात से पहले ही दुल्हन रात के अंधेरे में चुपचाप घर से बाहर निकल गई और दरवाजे पर बाहर से कुंडी लगाकर सबको अंदर बंद कर दिया।

घटना हमीरपुर के बिलरख गांव की है। पीड़ित दयाराम सैनी ने बताया कि उन्होंने अपने बेटे राहुल की शादी कानपुर नगर के रेवना गांव की एक युवती से कराई थी, जिसमें करीब 90 हजार रुपये खर्च हुए थे। शादी धूमधाम से हुई और घर में प्रीतिभोज की तैयारियां चल रही थीं। लेकिन मंगलवार की रात जो हुआ, उसने पूरे परिवार को सदमे में डाल दिया।

सुबह जब घर के लोग जागे तो दरवाजे पर बाहर से कुंडी लगी थी और दुल्हन गायब थी। काफी खोजबीन के बाद गन्ने के खेत में उसके कपड़े पड़े मिले। गांव वालों ने ड्रोन की मदद से खेतों की तलाशी ली लेकिन दुल्हन का कोई सुराग नहीं मिला। बाद में पता चला कि घर में रखे 80 हजार के जेवर और प्रीतिभोज के लिए रखे 50 हजार रुपये भी गायब हैं।

गांव में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में दुल्हन को रात करीब 2 बजे अकेले जाते हुए देखा गया। इससे स्पष्ट हो गया कि वह योजना बनाकर फरार हुई है।

दयाराम सैनी का आरोप है कि इस घटना में शादी कराने वाले बिचौलियों की भी मिलीभगत हो सकती है। उन्होंने बताया कि शादी से पहले दुल्हन उन्हीं के घर पर रुकी थी।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। थाना इंचार्ज रामआसरे सरोज ने बताया कि सूचना यूपी 112 के माध्यम से मिली थी। फिलहाल तहरीर का इंतजार किया जा रहा है। तहरीर मिलने पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

यह घटना एक बार फिर उन धोखाधड़ी वाली शादियों की कड़ी में शामिल हो गई है, जो पैसे और जेवर लूटने के इरादे से की जाती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button