Uttar Pradesh

छांव व दो निवाले की तलाश में गेट पर आकर बैठ गया… कुत्ते पर 5 राउंड फायरिंग, पूर्व एई गिरफ्तार

बिजनौर, 4 जुलाई 2025:

यूपी के बिजनौर जिले में पशुओं के प्रति निर्दयता की हद पार कर देने वाली एक घटना में कुत्ते की जान चली गई। घटना को अंजाम देने वाले रौब में तमतमाए पीडब्ल्यूडी के रिटायर्ड अवर अभियंता को हिरासत में लेकर उसका लाइसेंसी रिवाल्वर पुलिस ने जब्त कर लिया है।

घटना बिजनौर जिले में नजीबाबाद में शिव मूर्ति तिराहे के निकट हुई। यहां सावित्री एनक्लेव में लोक निर्माण विभाग से रिटायर्ड अवर अभियंता राजवीर सिंह रहते हैं। अचानक पूरा इलाका फायरिंग से गूंज उठा। शुक्रवार को दोपहर व शाम के बीच सवा 3 बजे हुई इस फायरिंग से सभी लोग चौंक पड़े। पता चला कि राजवीर सिंह ने अपने घर के दरवाजे पर बैठे कुत्ते पर फायर किया है।

दरअसल भारी उमस के कारण छांव की तलाश करते हुए एक स्ट्रीट डॉग (आवारा कुत्ता) उनके घर के बाहर आकर बैठ गया था। शायद उसे दो निवाले भी मिलने की उम्मीद होगी लेकिन अक्सर वहां आने वाले कुत्ते को ये नहीं मालूम था कि उसे मौत भी यहां मिलेगी। फिलहाल लाइसेंस रिवॉल्वर से निशाना साधकर की गईं ताबड़तोड़ फायरिंग ने उसकी जान ले ली। घायल कुत्ता अपनी जान बचाने को दौड़ा लेकिन नाली में गिर गया।

लोग बाहर निकले तो नाली में कुत्ता पड़ा था। विरोध में लोगों को एकत्र होते देख अवर अभियंता ने अपने आप को मकान में जाकर बंद कर लिया। लोगों ने पुलिस को खबर दी। थाना प्रभारी धीरज सोलंकी ने पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पहुंचकर आरोपी को हिरासत में ले लिया। पुलिस द्वारा कुत्ते का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पूरी घटना पड़ोस के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button