अंशुल मौर्य
वाराणसी, 6 फरवरी 2025:
यूपी के वाराणसी जिले में गुरुवार की सुबह महाकुंभ में स्नान कर काशी विश्वनाथ जा रहे श्रद्धालुओं की कार हाईवे पर बस में घुस गई। हादसे में बिहार निवासी दामाद व ससुर ने दम तोड़ दिया परिवार के तीन सदस्य घायल हो गए। दुर्घटना के बाद दो घण्टे तक जाम लगा रहा।
बस में घुसी कार पर सवार था बिहार के भाजपा नेता का परिवार
बिहार के सोनबरसा में भाजपा के ब्लाक अध्यक्ष रहे अमरेंद्र सिंह परिवार व रिश्तेदार के संग कार से प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में स्नान के लिए निकले थे। महाकुंभ से काशी विश्वनाथ की दर्शन की कामना लेकर परिवार प्रयागराज वाराणसी के लिए रवाना हुआ। उनकी कार वारणसी प्रयागराज हाईवे पर राजातालाब थाना क्षेत्र में वीरभानपुर मोड़ के पास पहुंची तभी सामने से आ रही बस में सामने से घुस गई। इस जोरदार भिड़ंत में कार के आगे का हिस्से के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में अमरेंद्र सिंह व उनके ससुर देवेंद्र सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने घायलों में मृतक देवेंद्र प्रताप सिंह की बेटी विभा सिंह, उनके बेटे प्रवीण कुमार सिंह और पत्नी सुषमा सिंह को रोहनिया स्थित अनंत हॉस्पिटल में भर्ती कराया है।
दो घण्टे जाम रहा हाईवे, झपकी आने से हुआ हादसा
पुलिस ने बताया कि ड्राइवर को झपकी आने से हादसा हुआ। कार की स्पीड तेज थी और ड्राइवर कार को कंट्रोल नहीं कर पाया। हादसे के बाद वाराणसी-प्रयागराज हाईवे पर करीब 2 किमी का जाम लग गया। पुलिस ने क्रेन बुलाकर कार और ट्रक को हटवाया और यातायात को सुचारु कराया।