
लखनऊ, 12 सितंबर 2025:
देश की जानी-मानी लेदर निर्यातक कंपनी मिर्जा इंटरनेशनल ग्रुप आयकर विभाग के रडार पर आ गई है। विभाग ने उत्तर प्रदेश, दिल्ली, उत्तराखंड और कोलकाता में कंपनी के 45 से अधिक ठिकानों पर एक साथ छापेमारी शुरू की।
सूत्रों के अनुसार जांच के दौरान बड़ी संख्या में दस्तावेज, लैपटॉप और मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं, जिनसे टैक्स चोरी और वित्तीय गड़बड़ियों से जुड़े अहम सुराग मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
कानपुर में विभाग की टीमें कई घंटे तक सक्रिय रहीं और सिविल लाइंस, पार्वती बांग्ला रोड, ग्वालटोली, जाजमऊ और मालरोड स्थित प्रतिष्ठानों की तलाशी ली। वहीं, उन्नाव स्थित पांच टेनरियों और यूरो फुटवियर फैक्टरी में भी छापेमारी हुई। इस दौरान कर्मचारियों को गेट से बाहर ही रोक दिया गया।
टीमों ने टेनरियों में तैयार माल, पैकिंग सामग्री, निर्यात ऑर्डर, इनपुट टैक्स क्रेडिट (ITC) और कच्चे माल की खरीद से जुड़े दस्तावेजों की गहन जांच की। हालांकि, इस कार्रवाई पर सवाल भी उठ रहे हैं। उद्योग जगत इस पर करीबी नजर बनाए हुए है। आयकर विभाग की ओर से फिलहाल कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।






