नई दिल्ली, 3 जुलाई 2025
पहला टेस्ट हारने के बाद टीम इंडिया दूसरे टेस्ट में जीत के लक्ष्य के साथ मैदान में उतरी टीम इंडिया ने सधी शुरूआत की है। इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन मैदान पर खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया का पहला दिन अच्छा रहा। भारत और इंग्लैंड के बीच बुधवार से खेले जा रहे मैच में टीम इंडिया ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 5 विकेट खोकर 310 रन बना लिए। कप्तान गिल (114 बल्लेबाजी) ने नाबाद शतक और जायसवाल (87) ने बेहतरीन पारी खेलकर भारत को दूसरे टेस्ट में अच्छी शुरुआत दिलाई।
जायसवाल की बेहतरीन शुरूआत :
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को शुरुआत में ही बड़ा झटका लगा। पिछले टेस्ट में शतक लगाने वाले केएल राहुल इस मैच में सिर्फ दो रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि, दूसरे सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने अपनी फॉर्म जारी रखी। उन्होंने शुरुआत में संभलकर खेला लेकिन फिर गियर बदला और अपनी आक्रामकता बढ़ा दी। उन्होंने ब्राइडन कार्से और जोश टोंग को बाउंड्री के लिए निशाना बनाया।
दूसरे छोर पर करुण नायर (31) ने जायसवाल का साथ दिया, जब तक वे कम स्कोर पर आउट हुए। करुण जब स्ट्राइक रोटेट कर रहे थे, तब जायसवाल ने अपनी पारी को संवारने की कोशिश की। इस प्रक्रिया में ऐसा लग रहा था कि वे शतक बना लेंगे। हालांकि, स्टोक्स की गेंद पर जायसवाल कैच आउट हो गए और शतक से चूक गए।
कप्तान गिल का शतक :
इसके बाद जायसवाल की लय को कप्तान गिल ने जारी रखा। उन्होंने अपनी कप्तानी पारी से टीम को सहारा दिया। हालांकि, पहले टेस्ट में दो शतक लगाने वाले ऋषभ पंत (25) और तेलुगु ब्वॉय नीतीश कुमार (1) कम समय में आउट हो गए, जिससे भारत 211/5 के स्कोर पर मुश्किल में आ गया। गिल ने इन परिस्थितियों में बेहतरीन जुझारूपन दिखाया। उन्होंने खुद को पूरी तरह डिफेंस तक सीमित रखा और सुनिश्चित किया कि टीम आगे किसी परेशानी में न फंसे। उन्हें रवींद्र जडेजा का अच्छा साथ मिला।
जडेजा ने थोड़ा आक्रामक होकर खेला। चूंकि एक और विकेट गिरने पर प्रतिद्वंद्वी के कैच होने की संभावना थी, गिल ने समय पर पारी खेली। बाउंड्रीज मारते हुए उन्होंने विकेटों के बीच रन बनाकर अपनी पारी को आगे बढ़ाया। इसी क्रम में उन्होंने लगातार दूसरे टेस्ट में शतक जड़ा। जडेजा और गिल के विकेट बचाने से भारत पहले दिन 300 का आंकड़ा पार कर बेहतर स्थिति में था।