Sports

भारतीय शेरनियों ने कबड्डी विश्व कप में दिखाया जलवा, चीनी ताइपे को हराकर फिर से बनीं चैंपियन

भारतीय महिला कबड्डी टीम ने चीनी ताइपे को 35-28 से हराकर लगातार दूसरी बार कबड्डी विश्व कप जीत लिया, और पूरे टूर्नामेंट में अपना अजेय दबदबा दिखाया।

खेल डेस्क, 25 नवंबर 2025 :

भारत की शेरनियों ने एक बार फिर पूरी दुनिया को दिखा दिया कि असली बॉस कौन है? सोमवार को कबड्डी विश्व कप के फाइनल में भारतीय महिला कबड्डी टीम ने चीनी ताइपे को 35-28 से हराकर लगातार दूसरी बार वर्ल्ड कप अपने नाम कर लिया। शुरुआत से लेकर अंत तक टीम ने ऐसा दमदार खेल दिखाया कि हर भारतीय का सीना गर्व से चौड़ा हो गया।

ग्रुप से लेकर फाइनल तक भारत का अजेय सफर

भारत ने टूर्नामेंट की शुरुआत ही शानदार जीतों के साथ की। ग्रुप स्टेज में टीम ने अपने सभी मैच आसानी से जीते। सेमीफाइनल में भारत ने मजबूत मानी जाने वाली ईरान को 33-21 से हराया। फाइनल में चीनी ताइपे को हराकर खिताब पर कब्जा जमाया।

दूसरी ओर, चीनी ताइपे ने भी अपने ग्रुप में सभी मैच जीते और सेमीफाइनल में मेजबान बांग्लादेश को 25-18 से हराकर फाइनल तक पहुंची, लेकिन भारत के सामने टिक न सकी।

WhatsApp Image 2025-11-25 at 11.27.06 AM
Indian women shine at Kabaddi World Cup

पीएम मोदी ने भी इन बेटियों को दी बधाई

टीम की इस ऐतिहासिक जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म “X” पर लिखा-“कबड्डी विश्व कप 2025 जीतकर देश को गर्व महसूस कराने के लिए हमारी इंडियन विमेंस कबड्डी टीम को बधाई।”

कोच ने भी जताई खुशी

हरियाणा स्टीलर्स के हेड कोच मनप्रीत सिंह ने टीम की जमकर तारीफ की।
उन्होंने कहा-“महिला टीम का प्रदर्शन ऐसा था जिस पर पूरा देश गर्व कर सकता है। इतनी मेहनत और टीमवर्क के बिना इस स्तर तक पहुंचना बहुत मुश्किल है।” पुनेरी पल्टन के मुख्य कोच अजय ठाकुर ने कहा-“भारत ने लगातार दूसरा वर्ल्ड कप जीता, यह देश के लिए बेहद गर्व की बात है। पिछले कुछ सालों में महिला कबड्डी बहुत आगे बढ़ी है और यह जीत इसका सबूत है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button