अश्विन ने सचिन को पीछे छोड़ा

Shubham Singh
Shubham Singh

नयी दिल्ली  , 22 सितंबर 2024

रविचंद्रन अश्विन ने बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई के मैदान पर खेले गए 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में गेंद और बल्ले दोनों से बेहतरीन प्रदर्शन करने के साथ कई बड़े रिकॉर्ड को तोड़ते हुए दिग्गज खिलाड़ियों को भी पीछे छोड़ दिया है। अश्विन ने इस मैच में जहां टीम इंडिया की पहली पारी में शतक लगाने के साथ 113 रन बनाए तो वहीं गेंदबाजी में उन्होंने मैच की चौथी पारी में पंजा खोलने के साथ कुल 6 विकेट अपने नाम किए। अश्विन को उनके इस शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का भी अवॉर्ड भी मिला वहीं इसी के साथ अश्विन ने एक खास मामले में महान भारतीय खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर को भी पीछे छोड़ दिया।

बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच में अश्विन ने जैसे ही मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीता उसके बाद वह भारतीय क्रिकेट में मैन ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड मिलाकर सबसे ज्यादा अवॉर्ड जीतने वाले खिलाड़ी बन गए। उन्होंने इस मामले में सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ा है जिन्होंने टेस्ट में कुल 19 बार मिलाकर ये अवॉर्ड जीता है। अश्विन ने अब तक जहां अपने टेस्ट करियर में 10 मैन द मैच और 10 प्लेयर ऑफ द सीरीज के अवॉर्ड जीते हैं तो वहीं सचिन ने टेस्ट में 14 मैन ऑफ द मैच और 5 प्लेयर ऑफ द सीरीज के अवॉर्ड जीते हैं। ऐसे में अश्विन के नाम ये दोनों ही अवॉर्ड मिलाकर कुल 20 हो गए हैं।

क्या कहते हैं आंकड़े…

सचिन तेंदुलकर – 19 (14 मैन ऑफ द मैच प्लस 5 प्लेयर ऑफ द सीरीज)

राहुल द्रविड़ – 15 (11 मैन ऑफ द मैच प्लस 4 प्लेयर ऑफ द सीरीज)

अनिल कुंबले – 14 (10 मैन ऑफ द मैच प्लस 4 प्लेयर ऑफ द सीरीज)

वीरेंद्र सहवाग – 13 (8 मैन ऑफ द मैच प्लस 5 प्लेयर ऑफ द सीरीज)

विराट कोहली – 13 (10 मैन ऑफ द मैच प्लस 3 प्लेयर ऑफ द सीरीज)

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *