
अहमदाबाद, 3 अक्टूबर 2025 :
गुजरात के अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच का दूसरा दिन पूरी तरह से टीम इंडिया के नाम रहा। मेज़बान टीम ने बल्ले और गेंद दोनों से दम दिखाते हुए मैच पर मज़बूत पकड़ बना ली है। भारतीय टीम ने मैच के दूसरे दिन 5 विकेट खोकर 448 रन बनाए। भारत ने 286 रन की बढ़त हासिल कर ली है। दूसरे दिन भारत की ओर से केएल राहुल, ध्रुव जुरेल और रविंद्र जडेजा ने शतक लगाया। दूसरे दिन स्टंप तक जडेजा 104 और सुंदर 9 रन बनाकर खेल रहे हैं।
बता दें कि पहले दिन वेस्टइंडीज की पूरी टीम मात्र 162 रन पर सिमट गई थी। जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज की धारदार गेंदबाज़ी के सामने कैरेबियाई बल्लेबाज़ टिक नहीं पाए। दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने 121 रन पर दो विकेट खो दिए थे और क्रीज पर केएल राहुल 53 और शुभमन गिल 18 रन बनाकर नाबाद लौटे थे। दूसरे दिन राहुल ने शानदार बल्लेबाज़ी जारी रखी और अपने करियर का 11वां टेस्ट शतक पूरा किया। उनके साथ युवा विकेटकीपर बल्लेबाज़ ध्रुव जुरेल ने भी बेहतरीन पारी खेली और अपने टेस्ट करियर का पहला शतक जड़ दिया। जुरेल वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू शतक लगाने वाले पांचवें भारतीय बल्लेबाज़ बने। वहीं रवींद्र जडेजा ने भी ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते हुए शतक पूरा किया और भारतीय पारी को मज़बूत बढ़त दिलाई।
गेंदबाज़ी में जसप्रीत बुमराह ने नया इतिहास रच दिया। वह भारत में सबसे तेज़ 50 विकेट पूरे करने वाले भारतीय गेंदबाज़ बन गए। मोहम्मद सिराज ने भी लगातार अच्छी गेंदबाज़ी की, हालांकि उन्हें 5 विकेट का इनाम नहीं मिल सका। वेस्टइंडीज को बड़ा झटका तब लगा जब उनके स्टार तेज़ गेंदबाज़ शमार जोसेफ चोटिल होकर पूरी सीरीज़ से बाहर हो गए। उनकी गैरमौजूदगी से मेहमान टीम की गेंदबाज़ी बेहद कमजोर नज़र आ रही है। भारत ने दूसरे दिन के खेल के बाद पहली पारी में विशाल बढ़त बना ली है। मैच की स्थिति इस समय पूरी तरह से मेज़बान टीम के पक्ष में है और वेस्टइंडीज को वापसी करने के लिए चमत्कार की ज़रूरत होगी।