Delhi

संघर्ष विराम या उल्लंघन: भारतीय सेना ने बेनकाब किया पाकिस्तान का चेहरा, झूठ उजागर हुए

नयी दिल्ली, 10 मई 2025

22 अप्रैल को हुई पहलगाम आतंकी घटना के बाद चेतावनी देकर भारत के हमलों से भारी नुकसान उठा चुके पाकिस्तान की पूरी दुनिया मे फजीहत और किरकिरी हुई। संघर्ष विराम हो गया लेकिन इस दौरान उसने जो झूठ फरेब का जाल बुना उसे भारतीय सेना ने तार-तार कर दिया। हालांकि संघर्ष विराम के बाद भी उसके उल्लंघन की बात सामने आई है फिलहाल पीएम हाई लेवल मीटिंग कर हालात की समीक्षा कर रहे हैं।

आक्रामक और रक्षात्मक दोनों क्षमता नष्ट हुईं

शनिवार शाम कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने मीडिया से रूबरू पाकिस्तान की ओऱ से फैलाए जा रहे झूठों का खुलासा किया। इसके साथ ये भी कहा कि वो नागरिक विमानों की आड़ लेते रहे लेकिन हमने उनके सैन्य इन्फ्रास्ट्रक्चर को नुकसान पहुंचाया। पाकिस्तान के एयर डिफेंस सिस्टम, रडार सिस्टम को बेकार कर दिया। एलओसी के पास पाकिस्तान के कमांड एंड कंट्रोल लॉजिस्टिक इंस्टालेशन और उनके मिलिट्री इन्फ्रास्ट्रक्चर्स का नुकसान कर उसकी आक्रामक और रक्षात्मक क्षमताओं को नष्ट कर दिया गया। भारतीय सेना पूरी तरह तैयार और सतर्क हैं। भारत की संप्रभुता और अखंडता की रक्षा के लिए पूरी तरह से समर्पित हैं

पाकिस्तान के ये झूठ रखे दुनिया के सामने

1- पाकिस्तान का दावा कि उसने अपने जेएफ 17 से हमारे एस-400 और ब्रह्मोस मिसाइल बेस को नुकसान पहुंचाया, गलत है।

2- एयरफील्ड सिरसा, जम्मू, पठानकोट, बठिंडा, नलिया और भुज में एयरबेस पर हमले की बात झूठ है।

3- चंडीगढ़ और ब्यास स्थित हथियार खाने पर हमला करने का दावा भी फर्जी है ये सभी चीजें सही सलामत हैं।

4- पाकिस्तान ने कहा कि भारतीय सेना ने मस्जिदों को नुकसान पहुंचाया। ये भी सरासर गलत है।

एलओसी पर फिर हुई फायरिंग, सीएम उमर अब्दुल्ला ने दागे सवाल

एलओसी पर फायरिंग और जम्मू कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला द्वारा एक्स हैंडल पर सीजफायर पर सवाल उठाया गया। इन सबके बीच प्रधानमंत्री आवास पर हाईलेवल मीटिंग फिर बुलाई गई। इस बैठक में विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) और तीनों सेनाओं के प्रमुख भी मौजूद रहे। संघर्ष विराम की घोषणा के बाद के हालातों की समीक्षा कर आगे की रणनीति बनाई जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button