वाशिंगटन, 2 अगस्त 2025:
अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप के दूसरे कार्यकाल के शुरुआती छह महीनों में भारतीय नागरिकों को निर्वासित किए जाने के मामलों में जबरदस्त बढ़ोतरी दर्ज की गई है। विदेश मंत्रालय (MEA) के आंकड़ों के अनुसार, जनवरी 2025 से जुलाई 2025 तक अमेरिका ने कुल 1,703 भारतीयों को देश से बाहर निकाला है, यानी औसतन हर दिन 8 भारतीयों को डिपोर्ट किया गया।
यह संख्या बाइडेन प्रशासन के दौरान के आंकड़ों की तुलना में तीन गुना ज्यादा है। जनवरी 2020 से दिसंबर 2024 के बीच औसतन हर दिन केवल 3 भारतीय नागरिकों को अमेरिका से वापस भेजा गया था। पिछले साढ़े पांच वर्षों में अमेरिका से कुल 7,244 भारतीयों को डिपोर्ट किया गया, जिनमें से लगभग एक चौथाई केवल 2025 के पहले साढ़े छह महीनों में हुए हैं।
विदेश मंत्रालय के अनुसार, 1,703 में से 864 भारतीयों को विशेष चार्टर और सैन्य विमानों के माध्यम से वापस भारत भेजा गया। इनमें 5, 15 और 16 फरवरी को तीन सैन्य उड़ानों से 333 भारतीय, 19 मार्च, 8 जून और 25 जून को ICE (इमिग्रेशन एंड कस्टम्स एनफोर्समेंट) चार्टर फ्लाइट्स से 231 भारतीय, और 5 व 18 जुलाई को गृह सुरक्षा विभाग द्वारा 300 भारतीयों को डिपोर्ट किया गया।
अमेरिकी विदेश विभाग ने हाल ही में वीजा धारकों को सख्त चेतावनी दी थी कि अमेरिकी कानूनों और आव्रजन नियमों का पालन नहीं करने पर उनका वीजा रद्द कर उन्हें तत्काल देश से निकाला जाएगा। ट्रंप प्रशासन आव्रजन नियमों को लेकर लगातार सख्त रुख अपना रहा है और अवैध प्रवासियों पर कार्रवाई तेज कर दी गई है।
ट्रंप सरकार की इस नीति को लेकर कई देशों ने चिंता जताई है, लेकिन ट्रंप अपने निर्णय पर अडिग हैं और साफ कर चुके हैं कि अमेरिका में अवैध प्रवासियों के लिए कोई जगह नहीं है।