Uttar Pradesh

पहल: शांति भंग मामलों में जमानत पर रिहाई संग मिलेगा पौधा… लेनी होगी संरक्षण की शपथ

आदित्य मिश्र

अमेठी, 4 जुलाई 2025:

यूपी के अमेठी जिले में वन महोत्सव के तहत हरियाली को बढ़ाने के लिए एक खास पहल की गई है। इसके तहत अब BNS के अंतर्गत शांति भंग की धारा का उल्लंघन करने के मामलों में जमानत लेने वालों को मुचलके के साथ एक पौधा भी दिया जाएगा। साथ ही उनसे पौधारोपण और संरक्षण की शपथ भी ली जाएगी।

डीएम ने शुरू किया खास अभियान

जिलाधिकारी संजय चौहान की पहल पर शुरू हुए इस अभियान के तहत एसडीएम कार्यालय परिसर में कई लोगों को पौधे वितरित किए गए। इस मौके पर डीएम ने कहा, पर्यावरण का संतुलन बनाए रखना हम सबकी जिम्मेदारी है। यदि समय रहते हम जागरूक नहीं हुए, तो अगली पीढ़ियों को इसके गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे। जीवन का आधार ऑक्सीजन है, और वह हमें पेड़ों से प्राप्त होती है।

पौधा मुरझाया तो निरस्त हो जाएगी जमानत

डीएम ने बताया कि जमानत लेने वाले प्रत्येक व्यक्ति को अपने पौधे की फोटो व जियो-लोकेशन हर पेशी पर न्यायालय में प्रस्तुत करनी होगी। यदि पौधे की देखभाल नहीं होती या उसकी वृद्धि नहीं होती, तो आरोपी की जमानत स्वतः निरस्त मानी जाएगी।उन्होंने लोगों से अपील की कि घर, खेत, सार्वजनिक स्थानों व खाली जमीनों पर पौधारोपण करें और उसे एक सामाजिक जिम्मेदारी की तरह निभाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button