बरेली, 4 अप्रैल 2025:
यूपी के बरेली जिले में पुलिस ने शातिर बदमाशों के गिरोह की तरह एक युवक को किडनैप किया फिर परिवार वालों से फिरौती मांगी। दांव उस समय उल्टा हो गया जब परिवार ने सीधे आईजी और एसएसपी से बात की। सीओ मौके पर पहुंचे युवक से आपबीती सुनी तो आरोप सही पाए गए। एसएसपी ने चौकी प्रभारी दरोगा और दो सिपाहियों को सस्पेंड कर एफआईआर दर्ज करवाई है।

सम्पन्न काश्तकार को घर से उठा ले गए, कहा… तस्करी करता है, दो लाख की रखी डिमांड
बरेली जिले में ये घटना फतेहगंज पश्चिमी कस्बे की है। यहां भिटौरा में रहने वाले बलवीर बड़े काश्तकारों में गिने जाते हैं। बीती रात फतेहगंज पश्चिमी चौकी प्रभारी बलवीर सिंह, सिपाही हिमांशु और मोहित चौधरी उसके घर पहुंचे। परिजनों का आरोप है कि दरोगा व सिपाहियों ने तलाशी के नाम पर घर का सारा सामान बिखेर दिया। बलवीर को घर से जबरदस्ती लेकर चले गए। उसे एक फैक्टरी में बनी कॉलोनी में बंधक बनाकर रखा गया। आरोपी पुलिसकर्मियों ने परिवार से कहा बलबीर तस्करी करता है। दो लाख हमें देने पड़ेंगे।
परिजनों ने आईजी व एसएसपी को किया फोन, सीओ की जांच में खुली पोल, आरोपी फरार
पुलिसकर्मियों द्वारा की गई इस हरकत से नाराज परिजनों ने सीधे आईजी औऱ एसएसपी को फोन पर ही शिकायत की। एसएसपी ने बताया कि शिकायत मिलने पर तत्काल सीओ हाइवे को जांच के निर्देश दिए गए। सीओ हाइवे ने बलबीर से मुलाकात की। बलबीर से आपबीती सुनने के बाद उन्होंने मौके का जायजा लिया। सीओ ने एसएसपी को रिपोर्ट दी। इधर करतूत की भनक आला अफसरों को लगते देख दरोगा व दोनों सिपाही फरार हो गए। एसएसपी अनुराग आर्य ने दरोगा व दोनों सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया है। वहीं तीनों पर फतेहगंज पश्चिमी थाने में तीनों पुलिसकर्मियों पर एफआईआर दर्ज करवाकर विभागीय जांच के आदेश भी दिए हैं।
