अशरफ अंसारी
इटावा 16 जनवरी 2025:
उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में हुई बूंदाबांदी ने ठंड बढ़ा दी है। मौसम के मिजाज को देखते हुए डीएम ने स्कूली बच्चों को राहत देने के मकसद से कक्षा आठ तक सभी सरकारी व निजी विद्यालयों में 18 जनवरी तक अवकाश घोषित कर दिया है।

अब 20 को खुलेंगे विद्यालय
इस संबंध में बीएसए डॉ. राजेश कुमार की ओर से आदेश जारी किया गया है। इस आदेश के दायरे में सरकारी गैर सरकारी सभी बोर्ड के स्कूलों के साथ कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों को भी शामिल किया गया है। 18 जनवरी तक अवकाश घोषित होने और 19 को रविवार का अवकाश होने के कारण विद्यालय 20 जनवरी को खुलेंगे।