National

ब्रजमंडल यात्रा को लेकर नूंह में इंटरनेट, SMS सेवा बंद, ड्रोन से निगरानी, सख्त पाबंदियां लागू

नूंह (हरियाणा), 14 जुलाई 2025

हरियाणा के नूंह जिले में सोमवार को होने वाली ब्रजमंडल जलाभिषेक यात्रा को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए प्रशासन ने कड़े कदम उठाए हैं। 24 घंटे के लिए इंटरनेट और SMS सेवाओं पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है। रविवार रात 9 बजे से सोमवार रात 9 बजे तक मोबाइल इंटरनेट, SMS (बैंकिंग और रिचार्ज को छोड़कर), और डोंगल सेवाएं बंद रहेंगी। हालांकि, वॉयस कॉल चालू रहेंगे।

राज्य सरकार ने यह निर्णय सोशल मीडिया पर अफवाहों के फैलाव को रोकने के उद्देश्य से लिया है। यात्रा मार्ग पर ड्रोन से निगरानी की जा रही है और बम स्क्वॉड, डॉग स्क्वॉड, घुड़सवार पुलिस, और पैरा मिलिट्री की 22 टुकड़ियां तैनात की गई हैं। पुलिस के अनुसार, करीब 2,500 सुरक्षाकर्मी ड्यूटी पर रहेंगे।

जिलाधिकारी विश्राम कुमार मीणा द्वारा जारी आदेश में धार्मिक प्रतीकों के रूप में सिखों को कृपाण रखने की छूट के अलावा हर प्रकार के हथियार पर प्रतिबंध लगाया गया है। यात्रा में भड़काऊ सामग्री, DJ, लाउडस्पीकर आदि पर भी पूरी तरह रोक रहेगी।

गौ रक्षक बिट्टू बजरंगी को यात्रा में भाग लेने की अनुमति नहीं दी गई है और उनके सोशल मीडिया अकाउंट भी सस्पेंड कर दिए गए हैं। पेट्रोल पंपों पर सोमवार सुबह 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक बोतलों या खुले कंटेनर में ईंधन की बिक्री भी प्रतिबंधित रहेगी।

सुरक्षा के लिहाज से छह बैरिकेडिंग लगाई गई हैं। सोहना के रेवासन टोल प्लाजा से लेकर नूंह तक वाहनों की सख्त चेकिंग हो रही है। भारी वाहनों की जिले में एंट्री पूरी तरह बैन है और उन्हें वैकल्पिक मार्गों की ओर डायवर्ट किया गया है।

मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार मनोज वशिष्ठ के अनुसार, इस बार 40 गांवों के लोग यात्रियों का स्वागत करेंगे, जो पिछले वर्षों की तुलना में तीन गुना से भी अधिक है। यात्रा का उद्देश्य मेवात की नकारात्मक छवि को बदलना और इसके पौराणिक महत्व को उजागर करना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button