
मुंबई | 26 मई 2025
आईपीएल 2025 के लीग स्टेज का रोमांच अंतिम दौर में है और प्लेऑफ की चार टीमें तय हो चुकी हैं – गुजरात टाइटंस, पंजाब किंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और मुंबई इंडियंस। अब सबकी निगाहें टॉप-2 की रेस पर टिकी हैं, क्योंकि टॉप-2 में आने वाली टीमों को क्वालिफायर-1 में खेलने का मौका मिलता है, जहां से सीधे फाइनल का रास्ता खुलता है। ऐसे में मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच होने वाला 69वां मुकाबला बेहद निर्णायक हो गया है।
अगर यह मैच बारिश या किसी अन्य कारण से रद्द होता है, तो दोनों टीमों को 1-1 अंक मिलेगा। इससे पंजाब किंग्स के 14 मैचों में 18 अंक हो जाएंगे, जो गुजरात टाइटंस के बराबर होंगे। लेकिन गुजरात ने पंजाब की तुलना में ज्यादा मैच जीते हैं, जिससे वे बेहतर रन रेट के चलते टॉप-2 में अपनी जगह बनाए रखेंगे। ऐसे में क्वालिफायर-1 में गुजरात टाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु भिड़ सकते हैं, बशर्ते आरसीबी अपना अगला मैच जीत जाए।
वहीं, अगर पंजाब किंग्स यह मुकाबला जीतती है, तो उनके 14 मैचों में 19 अंक हो जाएंगे और वे टॉप-2 में पहुंच जाएंगी। मुंबई इंडियंस के लिए भी यही समीकरण है—उन्हें भी टॉप-2 में पहुंचने के लिए इस मैच में जीत जरूरी है, अन्यथा उन्हें एलिमिनेटर खेलना होगा।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की बात करें, तो उनके पास अब भी टॉप-2 में पहुंचने का सुनहरा मौका है। अगर वे अपना आखिरी लीग मैच जीत लेते हैं, तो वे 19 अंकों के साथ क्वालिफायर-1 में पहुंच सकते हैं। लेकिन हार की स्थिति में उनके 17 अंक ही रह जाएंगे, और गुजरात तथा पंजाब टॉप-2 में पहुंच सकते हैं।
ऐसे में आईपीएल का यह अंतिम लीग चरण बेहद दिलचस्प मोड़ पर पहुंच चुका है, जहां बारिश भी समीकरण बदल सकती है।






