Lucknow CityNational

श्रद्धालुओं के लिए IRCTC की भारत गौरव ट्रेन 5 फरवरी से : गंगासागर तक 10 दिन की यात्रा, जानें खर्च व शेड्यूल

लखनऊ होकर रवाना होगी ट्रेन, ईएमआई पर भी बुकिंग, यात्रियों को गया स्थित विष्णुपद मंदिर, पुरी जगन्नाथ मंदिर, कोणार्क सूर्य मंदिर, कोलकाता, गंगासागर, बैद्यनाथ धाम, काशी विश्वनाथ मंदिर, अयोध्या में राम मंदिर, हनुमानगढ़ी और सरयू आरती के दर्शन कराए जाएंगे

लखनऊ, 10 जनवरी 2026:

धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (आईआरसीटीसी) एक बार फिर भारत गौरव पर्यटक ट्रेन का संचालन करने जा रहा है। यह विशेष ट्रेन 5 फरवरी से आगरा के रास्ते लखनऊ होकर गंगासागर के लिए रवाना होगी और 14 फरवरी तक अपनी 10 दिवसीय यात्रा पूरी करेगी। इस दौरान श्रद्धालुओं को देश के प्रमुख तीर्थ स्थलों के दर्शन कराए जाएंगे।

आईआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत सिन्हा के मुताबिक भारत गौरव ट्रेन का संचालन आगरा कैंट रेलवे स्टेशन से किया जाएगा। यह ट्रेन गया, पुरी, कोणार्क, कोलकाता, गंगासागर, जसीडीह (बैद्यनाथ धाम), वाराणसी और अयोध्या जैसे महत्वपूर्ण धार्मिक और सांस्कृतिक स्थलों तक जाएगी। यात्रा के दौरान यात्रियों को गया स्थित विष्णुपद मंदिर, पुरी जगन्नाथ मंदिर, कोणार्क सूर्य मंदिर, कोलकाता, गंगासागर, बैद्यनाथ धाम, काशी विश्वनाथ मंदिर, अयोध्या में राम मंदिर, हनुमानगढ़ी और सरयू आरती के दर्शन कराए जाएंगे।

ट्रेन में 767 सीटें उपलब्ध होंगी। इनमें सेकेंड एसी की 49 सीटें, थर्ड एसी की 70 सीटें और स्लीपर श्रेणी की 648 सीटें शामिल हैं। यात्रियों को आगरा कैंट के अलावा ग्वालियर, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, उरई, कानपुर, लखनऊ, अयोध्या और वाराणसी से ट्रेन में सवार होने की सुविधा दी गई है।

यात्रा पैकेज को पूरी तरह सुविधाजनक बनाया गया है। इसमें प्रतिदिन नाश्ता, दोपहर और रात का शुद्ध शाकाहारी भोजन शामिल है। साथ ही तीर्थ स्थलों पर भ्रमण के लिए एसी और नॉन-एसी बसों की व्यवस्था भी की गई है। पैकेज मूल्य स्लीपर क्लास के लिए 19,110 रुपये प्रति व्यक्ति, थर्ड एसी के लिए 31,720 रुपये और सेकेंड एसी के लिए 41,980 रुपये प्रति व्यक्ति रखा गया है।

यात्रियों की सुविधा के लिए ईएमआई पर यात्रा बुक करने का विकल्प भी उपलब्ध है। बुकिंग गोमतीनगर स्थित पर्यटन भवन में आईआरसीटीसी कार्यालय, आधिकारिक वेबसाइट www.irctctourism.com या मोबाइल नंबर 9236391908 और 8287930908 के माध्यम से कराई जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button