नई दिल्ली, 16 अगस्त 2025 –
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के कमेंट्री पैनल से बाहर किए जाने के बाद इरफान पठान के नाम को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही थीं। रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या के कारण इरफान को इस सीजन कमेंट्री का मौका नहीं मिला। अब खुद इरफान पठान ने इस मामले पर सफाई दी है और कहा कि उनके और हार्दिक के बीच कोई विवाद नहीं है।
दरअसल, IPL 2024 में जब रोहित शर्मा को हटाकर हार्दिक पंड्या को मुंबई इंडियंस का कप्तान बनाया गया था, तब टीम के खराब प्रदर्शन को लेकर पंड्या को काफी आलोचना झेलनी पड़ी थी। उस दौरान इरफान पठान ने भी कई मौकों पर हार्दिक की रणनीति और कप्तानी पर सवाल उठाए थे। इसके बाद से ही यह कयास लगाए जा रहे थे कि हार्दिक इस आलोचना से नाखुश थे और यही वजह रही कि 2025 में इरफान का नाम कमेंट्री पैनल से हटा दिया गया। हालांकि, अब पूर्व ऑलराउंडर ने साफ कहा है कि उन्होंने केवल एक कमेंटेटर की जिम्मेदारी निभाई और आलोचना उनके काम का हिस्सा था।
इरफान ने एक इंटरव्यू में कहा कि, “अगर किसी खिलाड़ी से गलती होती है तो आलोचना करना हमारा काम है। IPL में 14 मैच होते हैं और अगर मैंने 7 मैचों में आलोचना की तो इसका मतलब मैंने नरमी बरती। मैंने कभी भी हार्दिक के लिए अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल नहीं किया बल्कि ऐसे शब्दों का विरोध किया।” उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि बड़ौदा से खेलने वाले हर खिलाड़ी को उन्होंने और उनके भाई युसूफ पठान ने हमेशा सपोर्ट किया है, चाहे वह दीपक हुड्डा हों या फिर हार्दिक और क्रुणाल पंड्या।
उन्होंने आगे कहा कि एक कमेंटेटर की भूमिका खिलाड़ी की नहीं बल्कि दर्शकों की होती है। इसी दौरान उन्होंने यह भी खुलासा किया कि अगर उनकी सलाह पहले मान ली जाती तो हार्दिक पंड्या सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के लिए खेलते। इरफान के इस बयान के बाद अब साफ हो गया है कि उनके और हार्दिक पंड्या के बीच किसी तरह का निजी विवाद नहीं है। उन्होंने कहा कि आलोचना खेल का हिस्सा है और यह महान खिलाड़ियों जैसे सुनील गावस्कर और सचिन तेंदुलकर को भी झेलनी पड़ी है।