National

गाजा में सीजफायर पर इजराइल सहमत, हमास ने जताई असहमति, अमेरिका की पहल से बढ़ी उम्मीदें

वॉशिंगटन/गाजा, 30 मई 2025

इजराइल और हमास के बीच लंबे समय से चल रहे संघर्ष को थामने की दिशा में एक बड़ी पहल करते हुए अमेरिका ने एक नया संघर्षविराम प्रस्ताव पेश किया है, जिसे इजराइल ने स्वीकार कर लिया है। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि राष्ट्रपति जो बाइडेन के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ द्वारा तैयार किए गए इस प्रस्ताव को इजराइल का समर्थन प्राप्त है।

हालांकि, हमास ने फिलहाल प्रस्ताव पर सीधी सहमति नहीं दी है। संगठन के वरिष्ठ अधिकारी बासेम नैम ने कहा कि प्रस्ताव में फिलिस्तीनियों की प्रमुख मांगों, जैसे युद्धविराम, सहायता की आपूर्ति और गाजा से इजराइली सेना की पूर्ण वापसी का स्पष्ट उल्लेख नहीं है। नैम के अनुसार, प्रस्ताव का गहन अध्ययन कर औपचारिक प्रतिक्रिया दी जाएगी।

व्हाइट हाउस की तरफ से स्पष्ट किया गया कि अमेरिका इस समझौते के जरिए बंधकों की सुरक्षित वापसी और गाजा में मानवीय राहत पहुंचाने का मार्ग प्रशस्त करना चाहता है। स्टीव विटकॉफ ने बुधवार को संकेत दिया था कि प्रस्ताव के जरिए स्थायी युद्धविराम की दिशा में प्रयास किए जा रहे हैं।

इस बीच, इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने दोहराया कि जब तक सभी बंधकों की रिहाई नहीं होती और हमास का पूर्ण सफाया नहीं होता, तब तक युद्ध खत्म नहीं होगा। उन्होंने गाजा पर इजराइली नियंत्रण की बात दोहराते हुए कहा कि नागरिकों के लिए वैकल्पिक बसाव की व्यवस्था की जाएगी। अंतरराष्ट्रीय समुदाय और फिलिस्तीनी प्रतिनिधियों ने नेतन्याहू की इस योजना का विरोध किया है, जिसे कई विशेषज्ञ अंतरराष्ट्रीय कानून के उल्लंघन के रूप में देख रहे हैं।

यह प्रस्ताव क्षेत्र में शांति बहाल करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है, लेकिन हमास की प्रतिक्रिया के बाद ही इसके भविष्य की दिशा स्पष्ट हो सकेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button