Madhya Pradesh

ISRO और DRDO के वैज्ञानिक आएंगे जबलपुर, देश के प्रसिद्ध वैज्ञानिक छात्रों को देंगे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का ज्ञान

जबलपुर, 14 नबंवर 2024

जबलपुर में पहली बार एक ऐसा विज्ञान मेला आयोजित होने वाला है जिसमें इसरो डीआरडीओ सहित अन्य संस्थाओं के प्रसिद्ध वैज्ञानिक आकर छात्रों से चर्चा करेंगे और उन्हें नई टेक्नोलॉजी से रूबरू करवाएंगे। जबलपुर के वेटरनरी कॉलेज ग्राउंड में 15 नवम्बर से 18 नवम्बर तक महाकौशल विज्ञान मेला आयोजित किया जाएगा। विज्ञान भारती संस्था के द्वारा इस विज्ञान मेले में  विकसित भारत अभियान अंतर्गत महाकौशल क्षेत्र में पहली बार विज्ञान मेला का वृहद स्तर पर आयोजन किया जा रहा है…आयोजन में विज्ञान की उपयोगिता संबंधित संगोष्ठियों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। मेले के आयोजन का निरीक्षण करने पहुंचे मप्र के लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने बताया कि जबलपुर में पहली बार ऐसा विज्ञान मेला आयोजित हो रहा है। जिसमें ISRO और DRDO सहित देश के प्रमुख वैज्ञानिक संस्थान उपस्थित रहेंगे। आयोजन में लघु भारत और लघु विज्ञान को एक साथ देखने का अवसर मिलेगा। वैज्ञानिकों के द्वारा व्याख्यानों की संगोष्ठी की जाएगी साथ ही छात्र-छात्राओं के अलावा भी प्रत्येक आयु वर्ग के लिए यह मेला महत्वपूर्ण रहेगा। AI जैसी नई तकनीक और विज्ञान की प्रगति को बतलाया जाएगा और संपूर्ण महाकौशल के लिए यह एक महत्वपूर्ण अवसर है। आगामी 15 नवंबर को मप्र के मुख्यमंत्री द्वारा कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया जाएगा। विज्ञान और प्रौद्योगिकी में रुझान उत्पन्न करने मेले के दौरान विज्ञान संगोष्ठी और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। इस आयोजन के बारे में पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह व महाकौशल विज्ञान भारती के अध्यक्ष एसपी गौतम ने बताया कि मेले में लगभग 100 से ज्यादा विज्ञान से  संबंधी स्टॉल रहेंगे। DRDO, इसरो,ICR, ICMR सहित देश,राज्य और जिला प्रशासन की तरफ से DIC के स्टॉल्स मौजूद रहेंगे। विद्यार्थियों के लिए वैज्ञानिकों के साथ इंटरेक्शन सेशन का भी आयोजन किया जाएगा। जिसमें उनकी जिज्ञासा के अनुरूप नए वैज्ञानिक कैसे तैयार किए जाते हैं इनसे संबंधित जानकारी प्रदान की जाएगी। साथ ही कृषि के क्षेत्र में लागत कम करके उत्पादन को कैसे बढ़ाया जा सकता है इन विषयों पर भी चर्चा की जाएगी। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस 16 तारीख को संपूर्ण दिन इसी पर चर्चा की जाएगी साथ ही इसमें 2D और 3D आयाम की भी चर्चा मुख्य रूप से की जाएगी। एंटरप्रेन्योरशिप के लिए 17 तारीख का संपूर्ण दिन रखा गया है इसमें जो भी उद्यमी अपना स्टार्टअप लगाना चाहते है और एंटरप्रेन्योरशिप करना चाहते है। उसके बारे में समस्त जानकारी प्रदान की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button