इंदौर, 26 अक्टूबर, 2024
इंदौर में शादी के नाम पर धर्म परिवर्तन के लिए दबाव डालने का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के बाद आरोपी युवक पर रेप समेत विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है और जल्द ही उसे गिरफ्तार करने की बात कही जा रही है।
दरअसल ये पूरा मामला इंदौर के लसुड़िया थाना क्षेत्र का है. लसाडिया थाने पर एक हिंदू युवती ने सादिक शेख के खिलाफ रेप, डराने-धमकाने की धाराओं में प्रकरण दर्ज करवाया है, बताया जा रहा है कि पीड़िता इंदौर की ही एक कंपनी में काम करती थी इस दौरान सादिक शेख से उसकी दोस्ती हो गई.. इस दौरान सादिक शेख ने उससे शादी का वादा किया..सादिक अक्सर पीड़िता के घर पर आने लगा इसी दौरान सादिक शेख ने एक दिन शादी का झांसा देकर उसके साथ संबंध बनाएं..वहीं, कुछ समय के बाद सादिक शेख ने पीड़िता को बिना बताए किसी दूसरी युवती से शादी कर ली..वहीं पीड़िता ने भी सादिक से दूरी बना ली, लेकिन अचानक से एक दिन सादिक का फोन पीड़िता के पास आया और कहा कि मेरा मेरी पत्नी से तलाक हो गया है और मैं तुमसे मिलना चाहता हूं इसके बाद पीड़िता ने सादिक को मिलने के लिए अपने फ्लैट पर बुलाया..जहां सादिक ने उससे कई तरह के वादे किए और एक बार फिर शादी करने का आश्वासन दिया, पीड़िता को शादी का झांसा देने के बाद सादिक ने कई बार उससे संबंध बनाए.. काफी वक्त बीत जाने के बाद पीड़िता ने जब सादिक से शादी करने कहा.. तो वह डराने धमकाने लगा.. साथ ही कहा कि तुम जब तक धर्म परिवर्तन नहीं करोगी तब तक हमारी शादी नहीं हो सकती है.
जब पीड़िता ने इस बात का विरोध किया तो सादिक शेख ने धमकी दी कि यदि तुमने पूरे मामले में किसी तरह की कोई कानूनी कार्रवाई की तो तुम्हारे टुकड़े-टुकड़े कर फिकवा दूंगा, जिसके बाद पीड़िता काफी डर गई, आए दिन सादिक के उसके साथ गलत काम करता रहा… काफी परेशान होने के बाद पीड़िता ने पूरे मामले की शिकायत लसूडिया पुलिस से की है.. फिलहाल लसूडिया पुलिस ने सादिक के खिलाफ दुष्कर्म सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया,
पीड़िता के पुलिस में शिकायत करने के बाद जब मामले की जानकारी सादिक को लगी तो वो इंदौर से फरार हो गया है..फिलहाल पुलिस ने उसकी कॉल लोकेशन के आधार पर उसे दिल्ली में चिन्हित कर लिया है.. वहीं, इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने जल्द ही गिरफ्तारी की मांग की है.