जयपुर,26 अक्टूबर 2024
राजस्थान की देवली उनियारा सीट पर उपचुनाव के बीच सचिन पायलट के करीबी नरेश मीणा ने कांग्रेस में हलचल मचा दी है। टिकट कटने के बाद पार्टी के खिलाफ चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। सोशल मीडिया पर वायरल पोस्टर में मीणा के साथ हनुमान बेनीवाल, राजकुमार रोत, रविंद्र सिंह भाटी, और चंद्रशेखर रावण की तस्वीरें भी हैं, जिससे सियासी चर्चाएं तेज हो गई हैं।
राजस्थान उपचुनाव से पहले आरएलपी प्रमुख हनुमान बेनीवाल और सचिन पायलट के करीबी नरेश मीणा की मुलाकात ने सियासी पारा बढ़ा दिया है। वायरल वीडियो में बेनीवाल ने मीणा को समर्थन देते हुए प्रचार की बात कही है। राजकुमार रोत, रविंद्र सिंह भाटी, और चंद्रशेखर रावण का समर्थन भी चर्चा में है।
सचिन पायलट के करीबी नरेश मीणा ने कांग्रेस से टिकट न मिलने पर देवली-उनियारा सीट से चुनाव लड़ने का ऐलान कर कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। मीणा समाज के 52,000 वोटों के चलते उनकी उम्मीदवारी अहम हो सकती है। टिकट कटने पर दुखी मीणा ने पहले चुनाव न लड़ने की घोषणा की थी, लेकिन बाद में नामांकन दाखिल कर दिया। उन्होंने टोंक सांसद हरीश मीणा पर टिकट रोकने का आरोप लगाते हुए कहा कि वह अपने भाई और पार्टी के खिलाफ काम कर रहे हैं।